
जगदलपुर, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरना तहसील कार्यालय वर्तमान में बने दसरा पसरा के पास शनिवार देर रात 12:30 बजे एक युवक करण बघेल की हत्या कर दी गई। हत्यारों ने उसे किसी धारदार हथियार से वारकर हत्या काे अंजाम दिया गया है, मौके पर खून से सने पैर के निशान भी मिले हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुुलिस से रविवार काे मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक की पहचान करण बघेल (उम्र 26 वर्ष) निवासी रेलवे कॉलोनी के रूप में हुई है। मृतक युवक बस्तर दशहरा में शनिवार रात मां दंतेश्वरी मंदिर के पास घूमने आया था। मंदिर से कुछ ही दूरी पर स्थित पुराना तहसील कार्यालय-दसरा पसरा भवन के पास उसका कुछ अज्ञात युवकों के साथ विवाद हुआ। जिसके बाद आरोपितों ने किसी धारदार हथियार से इसे दौड़ा-दौड़ाकर मार डाला। उसकी जांघ पर गंभीर चोट के निशान हैं। हत्या की वारदात के बाद हत्यारे मौके से भाग निकले। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। कोतवाली थाना प्रभारी भोला सिंह राजपूत ने कहा कि मामले की जांच जारी है, पुलिस आस-पास के दुकान, सरकारी भवन में लगे सीसीटीव्ही कैमरों को खंगाले जा रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे
