
गुवाहाटी, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । गुवाहाटी के बाहरी इलाका जोराबाट और इसके आसपास में रविवार की दोपहर के समय हुई मूसलाधार बरसात के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी जल जमाव हो गया। जिसकी वजह से इस मार्ग से गुजरने वाले हजारों वाहन घंटों जाम में फंसे रहे।
रविवार की दोपहर 2:00 बजे लगभग आधा घंटे हुई मूसलाधार बरसात के बाद जोराबाट तीनाली में स्थित फ्लाईओवर के नीचे भारी जल जमाव हो गया । जिसकी वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग 27 और 6 पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया । जोराबाट के अलावा दस माइल, ग्यारह माइल, नौ माइल में भी राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर जल जमाव के चलते भारी समस्या उत्पन्न हो गई। जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
अंतिम सूचना मिलने तक राष्ट्रीय राजमार्ग 27 और 6 पर हजारों वाहन लंबे जाम में फंसे हुए हैं। जाम की वजह से कई लोगों की फ्लाइट और ट्रेन छूट गयी। ऐसी स्थिति यहां पहली बार नहीं हुई है। जब भी बरसात होती है तो राष्ट्रीय राजमार्ग पर जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। वर्ष 2016 में जब फोर लेन का काम शुरू हुआ उस समय से ही इस इलाके में जल जमाव की समस्या उत्पन्न हुई है।
स्थानीय लोगों की माने तो राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों किनारों पर सही तरीके से नालों का निर्माण नहीं किया गया, जिसकी वजह से बरसात के बाद हर बार जल जमाव की समस्या उत्पन्न होती है। वहीं पड़ोसी राज्य मेघालय में अवैध तरीके से पहाड़ों की कटाई की वजह से पहाड़ों से बरसात के पानी के साथ बहकर आने वाली लाल मिट्टी नालों के प्रवाह को अवरूद्द कर देती है।
स्थानीय व्यापारियों को जल जमाव से हर वर्ष भारी नुकसान होता है। दुकानों में पानी घुसने की वजह से स्थानीय दुकानदार काफी परेशान हैं। स्थानीय लोगों ने इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से कराए जाने की मांग लंबे अर्से से करते आ रहे हैं। अभी तक राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है जिसकी वजह से इस मार्ग से गुजरने वाले चालक, यात्री और दुकानदारों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ता है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी
