Uttar Pradesh

संदिग्ध रूप से ड्रोन उड़ा रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, ड्रोन बरामद

मौके से बरामद ड्रोन
ड्रोन उड़ाने वाला लड़का गिरफ्तार पुलिस अभिरक्षा में

जौनपुर, 05 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने रविवार को संदिग्ध रूप से उड़ रहे एक ड्रोन की सूचना पर तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देशन में की गई। थाने पर तैनात उपनिरीक्षक नान्हू यादव को सूचना मिली कि शीतलगंज गांव के पास एक संदिग्ध ड्रोन जैसी वस्तु उड़ती देखी गई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और संदिग्ध ड्रोन को अपने कब्जे में लिया।और मौके से ड्रोन उड़ा रहे प्रियांशु चौरसिया पुत्र महेश चौरसिया निवासी शीतलगंज थाना मड़ियाहूं को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने बताया कि उसने यह ड्रोन मुम्बई से 5000 रुपये में खरीदा था और मनोरंजन के लिए उड़ा रहा था।हालांकि, ड्रोन उड़ने से आसपास के लोगों में भय और भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 456/25 धारा 353(1) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की।इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने बताया कि इस तरह की संदिग्ध गतिविधियों पर सतर्क निगरानी रखी जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की अफवाह या असुरक्षा की स्थिति उत्पन्न न हो।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top