
जींद, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले में साइबर ठगों ने छह लोगों को निवेश तथा ऑनलाइन टास्क देकर उन्हें लगभग साढ़े 17 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव बोहतवाला निवासी रमेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके फोन पर लिंक आया। जिसके क्लिक के साथ वह एक ग्रुप में जुड़ गया। जिसने ऑनलाइन ट्रेडिंग में मुनाफे के बारे में बताया जा रहा था। जिसके बाद उसके पास व्हाट्सएप कॉल आई। उस व्यक्ति ने खुद को एक्सपर्ट बताया। जिसके बाद उसने निवेश कना शुरू कर दिया। गत 26 जून तक वह साढ़े तीन लाख रुपये निवेश कर चुका था। वायलेट अकाउंट मे मुनाफा भी अच्छी दिया गया। जब उसने राशि निकालने की कोशिश की तो वह निकली।
जिस पर उसे और निवेश के लिए दबाव डालना शुरू कर दिया। जिसके बाद उसे ठगी का अहसास हुआ। वहीं नरवाना निवासी जगबीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सात अगस्त को उसके पास बैंक के टोल फ्री नंबर से फोन आया। जिसमें बताया कि उसके खाते से 1.19 लाख रुपये निकाले गए हैं। जबकि उसने कोई ओटीपी शेयर नही किया और न ही उसने कोई लिंक शेयर किया। बावजूद इसके उसके खाते से राशि गायब हो गई।
वहीं गांव बडौदा निवासी विजय के फोन को हैक कर उसके खाते से तीन लाख रुपये तथा बाबू लाल के खाते से साइबर ठगों ने दो लाख तीन हजार 453 रुपये उडा लिए। इसी तरह अन्य लोगों से भी साइबर ठकों ने राशि हडप ली। रविवार को एसपी कुलदीप सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा लगातार साइबर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। आमजन को चाहिए कि वो किसी से भी अपनी निजी जानकारी सांझा ना करें।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
