Jharkhand

गोला के प्लांट से चोरी डीजी सेट हुआ बरामद, चार चोर गिरफ्तार

गिरफ्तार चोर
जप्त गाड़ी
बरामद डीजी सेट

रामगढ़, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र के एक प्लांट से चोरी हुआ डीजी सेट को पुलिस ने 36 घंटे के अंदर ही बरामद कर लिया। चोरी की घटना में शामिल चार चोरों को भी गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। इसके अलावा उस टाटा मैजिक गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है, जो चोरी की घटना में प्रयोग किया गया था। रविवार को एसपी अजय कुमार ने बताया कि दाे अक्टूबर की रात गोला थाना क्षेत्र के सुचिता मिलेनियम प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में लगा डीजी सेट अज्ञात चोरों के जरिये चोरी कर लिया गया था। इस मामले में कंपनी के अकाउंटेंट प्रणव बिहार के जरिये थाने में तीन अक्टूबर को प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने वारदात के 36 घंटे के भीतर ना सिर्फ चोरी गया डीजी सेट बरामद किया बल्कि चोरों को भी गिरफ्तार कर लिया।

पत्थर माइंस में लगाया गया था डीजी सेट

एसपी ने बताया कि सुचिता मिलेनियम प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की ओर से डीजी सेट ब्राह्मण सगातू स्थित पत्थर माइंस में लगाया गया था। 40 केवीए का डीजी जेनरेटर को बरामद करने के लिए एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया। टीम के द्वारा कांड में शामिल हजारीबाग जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनारीकला गांव निवासी आशीष पांडे, राजेश कुमार और गोला थाना क्षेत्र के बंदा गांव निवासी मो अशरफ और साहिल अंसारी को गिरफ्तार किया गया। उनकी निशानदेही पर 40 केवीए का डीजी सेट बरामद हुआ। साथ ही सफेद रंग की टाटा मैजिक गाड़ी (जेएच 17 यू 3690) को पेटरवार थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम- लेपो, सड़क किनारे से बरामद किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top