Haryana

हिसार : गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के नोडल अधिकारी को मिला भारत सरकार से पेटेंट

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई को पेटेंट प्रमाण पत्र सौंपते डॉ. नवदीप मोर।

‘सड़क दुर्घटना पूवार्नुमान उपकरण’ शीर्षक से पेटेंट प्रदान कियाकुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया विश्वविद्यालय के लिए गौरवमयी पलहिसार, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । यहां के गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के ट्रैफिक इंटरप्रिटेशन सेंटर के नोडल अधिकारी डॉ. नवदीप मोर को भारत सरकार के पेटेंट कार्यालय द्वारा ‘सड़क दुर्घटना पूवार्नुमान उपकरण’ शीर्षक से पेटेंट प्रदान किया गया है। डॉ. नवदीप मोर को प्रदान किया गया यह चौथा पेटेंट है। डॉ. नवदीप मोर इस उपलब्धि को लेकर कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई से मिले। इस अवसर पर उनके साथ सिविल इंजीनियरिंग विभाग की अध्यक्षा प्रो. आशा गुप्ता भी उपस्थित रही। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने रविवार काे डॉ. नवदीप मोर की इस उपलब्धि को विश्वविद्यालय के लिए गौरवमयी बताया। उन्होंने कहा कि डॉ. नवदीप मोर के पेटेंट की तकनीक सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में अत्यंत उपयोगी होगी। साथ ही इससे विश्वविद्यालय के शिक्षकों व शोधार्थियों को नई तकनीकों पर काम करने की प्रेरणा भी मिलेगी। उन्होंने कहा कि गुजविप्रौवि में शोध व नवाचार के लिए उपयुक्त वातावरण स्थापित कर दिया गया है। शिक्षकों, शोधार्थियों व विद्यार्थियों को इसका फायदा उठाना चाहिए। शोध व नवाचार में अग्रणी होने के चलते विश्वविद्यालय ने एनआईआरएफ रैंकिंग में राज्य सार्वजनिक विश्वविद्यालय श्रेणी में हरियाणा राज्य में प्रथम स्थान हासिल किया है। विभागाध्यक्षा प्रो. आशा गुृप्ता ने भी डॉ. नवदीप मोर को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और कहा कि डॉ. नवदीप मोर ने विभाग का नाम रोशन किया है। डा. नवदीप मोर भारत सरकार द्वारा हिसार जिले में एकमात्र प्रमाणित सड़क सुरक्षा लेखा परीक्षक भी हैं। उन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय के एमई के चार विद्यार्थियों को सह-पर्यवेक्षक के रूप में मार्गदर्शन दिया है। वे पिछले 8-9 वर्षों से सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में कार्यरत हैं। कई विद्यार्थियों ने उनके मार्गदर्शन में इस क्षेत्र में अपनी बीटेक परियोजना पूरी की है और 23 बीटेक विद्यार्थियों ने उनके मार्गदर्शन में अपने बीटेक पाठ्यक्रम के अतिरिक्त भारतीय सड़क सुरक्षा अभियान द्वारा दी जाने वाली 2.5 महीने की इंटर्नशिप पूरी की है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top