Bihar

मारवाड़ी युवा मंच के वॉकथोन में मौसम पर भारी पड़ा जज्बा

अररिया फोटो:मारवाड़ी युवा मंच का कार्यक्रम

अररिया 05 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) ।

फारबिसगंज में मारवाड़ी युवा मंच की ओर से रविवार को आयोजित वॉकथोन कार्यक्रम में प्रतिभागियों को जज्बे के सामने प्रतिकूल मौसम फीका पड़ गया। सुबह हो रहे बारिश के बावजूद मारवाड़ी युवा मंच की ओर से वॉकथोन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत पोस्ट ऑफिस चौक से शुरू हुई और समापन श्री हरिहरनाथ गौशाला में जाकर समाप्त हुआ।

वॉक टूगेदर, थ्रीव टूगेदर के थीम पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में फारबिसगंज बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष बछराज राखेचा मौजूद थे। जिन्होंने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। आयोजन प्रांतीय खेल संयोजक निशांत गोयल के द्वारा निभाई गई। युवा शक्ति-राष्ट्र शक्ति जैसे नारों के साथ आयोजित कार्यक्रम के उद्देश्य स्वस्थ जीवनशैली, फिटनेस और सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देना।

मारवाड़ी युवा मंच के स्थानीय शाखा के सचिव सौरव अग्रवाल एवं संस्कृति शाखा की अध्यक्ष मनीषा माहेश्वरी ने आयोजन की सफलता पर सभी प्रतिभागियों, स्वयंसेवकों एवं सहयोगियों को धन्यवाद किया।

मौके पर अन्य अतिथि के रूप मे कृष्णा गोयल, संगीता गोयल, लक्ष्मण शर्मा, नम्रता सिंह, मधु अग्रवाल, मुस्कान गौतम, कोमल अग्रवाल, स्वर्णिमा गौतम, मोनाली बोथरा, स्नेहा गोल्छा, अंकिता गोयल, प्रेक्षा गोल्छा अभिषेक अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, गौरव जैन, नितेश अग्रवाल, बादल मुंद्रा, हर्ष बैद, विशाल गोलछा, जयंत पांडिया, रोशन सेठिया, आदर्श गोयल, अभिषेक खेमानी, आशीष खेमानी, महेश माहेश्वरी, विवेक खेमानी, दिलीप गौतम, अमर अग्रवाल, राहुल साह, सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top