HimachalPradesh

हमीरपुर में 9 अक्तूबर को होगी ओवरसीज भर्ती ड्राइव, युवाओं को विदेश में रोजगार के अवसर

शिमला, 05 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हिमाचल प्रदेश सरकार राज्य के युवाओं को विदेशों में रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के निर्देश पर 9 अक्तूबर को सरकारी पॉलिटेक्निक, हमीरपुर में विशेष ओवरसीज भर्ती ड्राइव का आयोजन किया जाएगा। इस भर्ती अभियान का उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोजगार के अवसर प्रदान करना है, ताकि वे वैश्विक बाजार में अपनी योग्यता और प्रतिभा के बल पर आत्मनिर्भर बन सकें।

एक सरकारी प्रवक्ता ने रविवार को ये जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि यह भर्ती ड्राइव हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवेलपमेंट कॉर्पोरेशन (एचपीएसईडीसी) द्वारा श्रम एवं रोजगार विभाग, तकनीकी शिक्षा विभाग और भारत सरकार के विदेश मंत्रालय से पंजीकृत भर्ती एजेंसी के सहयोग से आयोजित की जाएगी। मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि हिमाचल के युवाओं को न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी सम्मानजनक रोजगार के अवसर मिलें।

प्रवक्ता ने कहा कि इस अभियान के तहत तकनीकी और गैर-तकनीकी दोनों प्रकार के पदों के लिए पात्र अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। चयन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी और विदेश मंत्रालय तथा पंजीकृत एजेंसी के माध्यम से ही की जाएगी, जिससे युवाओं को सुरक्षित और भरोसेमंद रोजगार मिल सके।

उन्होंने कहा कि पंजीकरण प्रक्रिया, पात्रता मानदंड और आवश्यक दस्तावेजों की विस्तृत जानकारी शीघ्र ही प्रदेश के सभी रोजगार कार्यालयों, उनके सोशल मीडिया पेजों और हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवेलपमेंट कॉर्पोरेशन की वेबसाइट पर जारी की जाएगी।

उन्होंने कहा कि इस पहल से हजारों युवाओं को विदेशों में रोजगार का अवसर मिलेगा और हिमाचल प्रदेश वैश्विक रोजगार मानचित्र पर एक नई पहचान बनाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top