Delhi

आठवीं पास युवक ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर देश भर में सैंकड़ों पढ़े लिखे लोगों को ठगा

नई दिल्ली, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । दक्षिण पश्चिम जिले की साइबर थाना पुलिस ने एक शातिर ठग को गिफ्तार किया है। आरोपित आठवीं पास ने देश भर के सैंकड़ों पढ़े लिखे लोगों को एयरपोर्ट पर आकर्षक नौकरी दिलाने के नाम पर झांसा देकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया। आरोपित दर्जनों वारदातों को अंजाम देकर अपना ठिकाना बदल लिया करता था। पकड़े गए आरोपित की पहचान मनोज के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से एक स्मार्टफोन बरामद किया है, जिसका इस्तेमाल वह वारदात में करता था।

पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने रविवार को बताया कि आरके पुरम सेक्टर 7 में रहने वाले एस सिंह ने पुलिस को अपने साथ ठगी की शिकायत दी। पीड़ित ने बताया कि उसके पास एक अज्ञात नंबर से फोन आया और फोन करने वाले ने अपना नाम मनोज बताया और पीड़ित को बीडब्ल्यूएफएस कम्पनी में 35 हजार रुपए प्रतिमाह सैलरी पर नौकरी का प्रस्ताव दिया।

पीड़ित को नौकरी की जरूरत थी, ऐसे में उसने नौकरी के लिए हां कर दी। आरोपित ने पीड़ित से 55 सौ रुपये पंजीकरण शुल्क के रूप में गूगल पे करने के लिए कहा। पीड़ित ने पैसे दे दिए। 26 जुलाई को पीड़ित के मेल पर एक पहचान पत्र और अन्य दस्तावेज आए हुए थे। पीड़ित से 15 हजार रुपये का भुगतान करने के लिए कहा गया। पीड़ित ने पैसे ट्रांसफर कर दिए। लेकिन उसके बाद मनोज का नंबर बंद हो गया। पीड़ित को ठगी का एहसास होने पर उसने पुलिस को शिकायत दी। इंस्पेक्टर प्रवेश कौशिक की टीम ने संबंधित धारा में केस दर्ज कर जांच शुरू की।

मोबाइल से पकड़ा गया आरोपित

पुलिस टीम ने जिस खाते में ठगी की रकम जमा की गई थी उसकी जांच की तो पता नहीं चल पाया खाता किसका था। पुलिस ने आरोपित के मोबाइल की जानकारी निकाली। तकनीकी निगरानी की मदद से पुलिस टीम ने महिपालपुर, रंगपुरी, पालम और बिजवासन के उन स्थानों पर छापेमारी की जहां मोबाइल चलाया गया था। तीन दिन तक लगातार छापेमारी के बाद पुलिस ने आरोपित मनोज को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह सोशल मीडिया से ऐसे लोगों का डाटा लेता था जो नौकरी की तलाश कर रहे होते थे। उसके बाद उन्हें संपर्क करता था। आरोपित ने बताया कि वह 20 से 25 हजार रुपये की ठगी करता था। रकम कम होने के कारण, शिकायतकर्ता अक्सर पुलिस को रिपोर्ट करने से बचते थे और इस तरह वह लोगों को ठगने में सफल हो जाता था।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top