Jharkhand

लातेहार में मृत अवस्था में मिला हाथी का बच्चा

Elephant

लातेहार, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।जिले के बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र के बघोता टोला में रविवार को जंगली हाथी का एक बच्चा मृत पाया गया । घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मृत हाथी के बच्चे के शव को कब्जे में ले लिया।

मिली जानकारी के अनुसार रविवार को स्थानीय ग्रामीणों ने धान के खेत के बगल में एक हाथी के बच्चे को गिरा हुआ देखा । ग्रामीणों ने पाया कि हाथी का बच्चा मर चुका था । इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दी। सूचना मिलने के बाद डीएफओ प्रवेश अग्रवाल के निर्देश पर फॉरेस्ट अधिकारी विजय शंकर शर्मा के नेतृत्व में वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची। छानबीन के बाद मामले की जानकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। इसके बाद मृत हाथी के बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करने के लिए विशेषज्ञ पशु चिकित्सकों की टीम को घटनास्थल पर भेजा गया । फॉरेस्ट अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हाथी के बच्चे की मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।

वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि कल रात लगभग 10 से 12 की संख्या में जंगली हाथी गांव की ओर आए थे और धान के खेत में पहुंचकर फसल को बर्बाद किए थे। संभावना है कि झुंड में दबकर हाथी के बच्चे की मौत हुई होगी।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव कुमार

Most Popular

To Top