Jharkhand

रांची में तुपुदाना नेपाली कॉलोनी के मुहाने पर गंदगी का अंबार,स्थानीय लोगों ने प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार

रिंग रोड की पुल नीचे बजबजाती गंदगी की तस्वीर
रिंग रोड की पुल नीचे बजबजाती गंदगी की तस्वीर
नेपाली कॉलोनी के मुहाने पर बजबजाती गंदगी

रांची, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । झारखंड की राजधानी रांची के तुपुदाना के नेपाली कॉलोनी में गंदगी का अंबार लगा है। वहां की टूटी-फूटी सड़कें और सड़ांध मारती गंदगी स्थानीय प्रशासन की निष्क्रियता और दावों की पोल खोल रही है। नालियों का गंदा पानी भी सड़कों पर बह रहा है, जिससे स्थानीय निवासियों को परेशानी हो रही है।

तुपुदाना रिंग रोड के नीचे और नेपाली कॉलोनी के मुहाने पर गंदगी का ऐसा साम्राज्य फैला है कि यहां से गुजरना अब लोगों के लिए संकट बन चुका है। पुल के नीचे और आसपास का पूरा इलाका बदबूदार पानी, सड़े कचरे और कीचड़ से भर गया है। राहगीर नाक पर कपड़ा (रूमाल) रखकर गुजरने को मजबूर हैं। लेकिन रांची नगर निगम और स्थानीय जनप्रतिनिधि पूरी तरह मौन हैं। शीघ्र सफाई और जल निकासी की ठोस व्यवस्था नहीं की गई, तो रिंग रोड से नेपाली कॉलोनी तक का यह इलाका जल्द ही बीमारी जोन बन जाएगा।

यहां पुल के नीचे जलजमाव और कचरे का अंबार महीनों से जस का तस मटमैला गंदा पानी के रूप में स्थिर पड़ा है। जल निकासी नहीं होने के कारण लगातार बहकर आने वाली गंदगी अब सड़ांध मारने लगी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम सिर्फ कागज पर सक्रिय है, ज़मीन पर सफाई का कोई काम नहीं दिखता।

मनोज नाग का कहना है कि सड़क, सफाई और शुद्ध पेयजल तुपुदाना की मूलभूत समस्याएं बन चुकी हैं। विधायक, सांसद और अधिकारियों को कई बार शिकायत दी गई, लेकिन नतीजा शून्य है। लोग बीमारियों के खतरे के साए में जी रहे हैं। इस बार लगातार होनेवाली बारिश और सफाई में लापरवाही ने आमजनों का जीना और भी दूभर कर दिया है।

स्थानीय निवासी रिक्की तोपनो का कहना है कि अगर पुल के नीचे पानी पार होने के लिए पाइप लगाया गया होता, तो यह हालत नहीं बनते। सफाई के नाम पर नगर निगम जीरो काम कर रहा है।

विमला भेंगरा ने नाराजगी जताते हुए कहा कि जब यही स्थिति बगल के होटल के पास हुई थी, तो तत्काल सफाई कर दी गई, लेकिन यहां दो कदम की दूरी पर किसी को फर्क नहीं पड़ता। यह साफ-साफ भेदभाव है।

विक्रम सिंह ने बताया कि शतरंजी बाहर हाइटेंशन टावर के पास और नेपाली कॉलोनी जाने वाली सड़क के मुहाने पर तो हालात और भी खराब हैं। सड़क किनारे कचरे के ढेर सड़ांध फैला रहे हैं।

कांग्रेस पार्टी के स्थानीय विधायक राजेश कच्छप ने फोन पर कहा कि यह मामला संज्ञान में है। तुपुदाना के नेपाली कॉलोनी का सड़क निर्माण कार्य जल्द होगा। साथ ही पुल के नीचे की समस्या का भी हल निकाला जाएगा।

body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}स्थानीय कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप ने फोन पर कहा कि मामला संज्ञान में है। तुपुदाना के नेपाली कॉलोनी का सड़क निर्माण कार्य जल्द होगा। साथ ही पुल के नीचे की समस्या का भी हल निकाला जाएगा।स्थानीय कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप ने फोन पर कहा कि मामला संज्ञान में है। तुपुदाना के नेपाली कॉलोनी का सड़क निर्माण कार्य जल्द होगा। साथ ही पुल के नीचे की समस्या का भी हल निकाला जाएगा।—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top