Uttar Pradesh

देवरिया-गोरखपुर जाने वाली कृषक एवं इंटरसिटी एक्सप्रेस के विलंब से यात्री परेशान

वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन

वाराणसी, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन पर देवरिया और गोरखपुर की ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को ट्रेनों के विलंब के

चलते बेहद समस्याओं का सामना करना पड़ा है। रविवार की सुबह गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस तय समय 11 बजकर 40 मिनट से लगभग तीन घंटे विलंब हुई। उसके कुछ देर बाद आने वाली दादर एक्सप्रेस में दो जनरल कोटे की बोगियों के होने के कारण यात्रियों की संख्या अचानक से 10 गुनी हो गई।

देवरिया जाने के लिए वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन पहुंची मुन्नी देवी ने कहा कि गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस पहले वाराणसी जंक्शन से चलती थी, अब यह ट्रेन वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन से चलती है। इसी एक्सप्रेस ट्रेन को पकड़ने के लिए वह स्टेशन पर आई थी। ट्रेन के अत्यधिक लेट होने पर उनके लिए दूसरा ऑप्शन दादर एक्सप्रेस है लेकिन उसमें भी बैठ पाना मुश्किल ही मालूम पड़ रहा है।

उन्होंने बीते शनिवार की समस्या बताते हुए कहा कि कल शाम को वह कृषक एक्सप्रेस से यात्रा करने के लिए आई थीं। जब उन्हें मालूम पड़ा था कि कृषक एक्सप्रेस दो घंटे से ज्यादा विलंब से आने की स्थिति में है। तभी उन्होंने दिन की यात्रा के लिए शनिवार की जगह रविवार को ट्रेन पकड़ने की तैयारी की। गोरखपुर देवरिया रूट की ट्रेनों का विलंब होना उनके लिए परेशानी का सबब बना है।

एक अन्य यात्री, जाे गोरखपुर जाने के लिए सिटी स्टेशन पहुंचे और टिकट खरीदने काउंटर पर गए ताे इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के विलंब होने की जानकारी मिली। इसके बाद उन्होंने टिकट ले लिया और पूछताछ केंद्र पर आकर ट्रेन की जानकारी की तो ट्रेन के स्टेशन आने में विलंब था। इसके बाद उन्होंने टिकट वापस करने की सोची लेकिन टिकट वापस करने पर 30 रुपये कट जाते हैं। यही सोच कर वह अब दादर एक्सप्रेस पकड़ने की सोच रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top