Bihar

तीन दिन बाद मिला गेरूआ नदी में डूबे युवक का शव

मौके पर मौजूद लोग

भागलपुर, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले के सन्हौला थाना क्षेत्र के गेरूआ नदी में डूबे पोठिया गांव के बनवारी राय के पुत्र अरुण कुमार राय का शव रविवार को बरामद किया गया है।

मृतक का शव गेरुआ नदी किनारे पुल के नीचे बरामद हुआ। बताया जा रहा है कि बीते 3 अक्टूबर को अरुण अपने दो दोस्तों के साथ झारखंड गए थे। लौटते वक्त तीनों ने गेरुआ नदी पार करने की कोशिश की, लेकिन उस समय नदी में पानी का बहाव तेज और जलस्तर काफी ऊँचा था। बताया जा रहा है कि दो युवक किसी तरह नदी पार कर गए, लेकिन अरुण कुमार राय गहरे पानी में चले गए और डूब गए‌।

परिजन ने 4 अक्टूबर से ही स्थानीय गोताखोरों की मदद से लगातार तलाश शुरू की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। पुलिस भी मौके पर पहुंचकर खोजबीन में जुटी रही। अंतत ग्रामीणों ने पुल के नीचे नदी किनारे शव देखा, जिसके बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया। फिलहाल सन्हौला थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है। उधर परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top