West Bengal

होलोंग नदी पर बना लकड़ी का पुल बहा, जलदापाड़ा में कई पर्यटक फंसे

होलोंग नदी पर बना लकड़ी का पुल बहा

अलीपुरद्वार, 05 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । भारी बारिश से जिले का एक बड़ा इलाका तबाह हो गया है। बारिश के कारण लगभग सभी नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। जिससे होलोंग नदी पर बना लकड़ी का पुल पानी के तेज बहाव के कारण ढह गया।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, रविवार सुबह करीब 11:30 बजे लकड़ी के पुल का 30 मीटर का हिस्सा अचानक ढह गया। इस घटना में जलदापाड़ा टूरिस्ट लॉज में ठहरे करीब सौ पर्यटक फंस गए है। क्योंकि होलोंग नदी पर बना यह लकड़ी का पुल ही जलदापाड़ा टूरिस्ट लॉज तक पहुंचने का एकमात्र रास्ता है। इस पुल से होकर कई पर्यटक रोज़ाना जंगल सफारी भी करते है। इसके अलावा पूजा का मौसम होने के कारण पर्यटकों की संख्या भी अपेक्षाकृत ज्यादा थी। कई लोग आज घर लौटने वाले थे। लेकिन इस स्थिति में पर्यटक इस बात को लेकर चिंतित हैं कि पुल की मरम्मत कैसे होगी और वे घर कैसे लौटेंगे। जिला प्रशासन नदी के जलस्तर कम होने का इंतजार कर रहे है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top