किश्तवाड़, 5 अक्टूबर हि.स.। दो सप्ताह से अधिक समय से लापता 22 वर्षीय महिला का शव रविवार को किश्तवाड़ पुलिस की एसडीआरएफ टीम ने बरामद किया।
अधिकारियों ने बताया कि मृतका की पहचान किश्तवाड़ के क्वार नागसिनी निवासी मोहम्मद रफीक की पत्नी शरीफा बेगम के रूप में हुई है। वह 18 सितंबर 2025 से लापता थी। आज उसका शव बरामद हूआ।
(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता
