Jammu & Kashmir

जम्मू-कश्मीर का विकास सीधे तौर पर उनके युवाओं से जुड़ा है -उपराज्यपाल मनोज सिन्हा

जम्मू-कश्मीर का विकास सीधे तौर पर उसके युवाओं से जुड़ा है -उपराज्यपाल मनोज सिन्हा

श्रीनगर, 5 अक्टूबर हि.स.। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को मानव मस्तिष्क को जीवन का सबसे बड़ा चमत्कार बताया और इस बात पर ज़ोर दिया कि जम्मू-कश्मीर के विकास का भविष्य सीधे तौर पर उसके युवाओं के सशक्तिकरण और रचनात्मकता से जुड़ा है।

एक सभा को संबोधित करते हुए उपराज्यपाल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर का विकास सीधा युवा शक्ति के साथ जुड़ा हुआ है। हमें ऐसा वातावरण बनाना होगा जो उन्हें नवोन्मेषक, समस्या-समाधानकर्ता और कल के नेता बना सके।

मानव बुद्धि की शक्ति पर प्रकाश डालते हुए सिन्हा ने कहा कि जो बच्चा बचपन से ही जोड़, घटाव और गुणा जैसी सरल गणनाएँ सीख लेता है उसके जीवन कौशल और निर्णय लेने की क्षमताएँ बेहतर होती हैं। उन्होंने आगे कहा कि ये बुनियादी कौशल युवा दिमाग को विश्लेषणात्मक रूप से सोचने और त्वरित, प्रभावी निर्णय लेने में मदद करते हैं।

सिन्हा ने तकनीक जगत का एक दिलचस्प उदाहरण दिया और दुनिया भर के पुस्तकालयों में किताबों की गिनती करने की गूगल की पहल का ज़िक्र किया। उन्होंने कहा कि गूगल ने पुस्तकालयों में किताबों की गिनती शुरू की और पाया कि दुनिया में लगभग 13 करोड़ अनूठी किताबें हैं।

इन 13 करोड़ किताबों में निहित ज्ञान एक इंसान के दिमाग में समा सकता है। उन्होंने मानव मस्तिष्क की असीम क्षमता को रेखांकित करते हुए कहा कि अगर कोई व्यक्ति अपने दिमाग का पूरा इस्तेमाल करना सीख ले तो पूरी दुनिया का ज्ञान उसके दिमाग में समा सकता है। उन्होंने आगे कहा कि इस मानसिक क्षमता का दोहन नवाचार, ज्ञान और प्रगति का मार्ग प्रशस्त कर सकता है। युवाओं से सीमाओं से परे सोचने और राष्ट्र निर्माण के लिए अपनी बुद्धि का उपयोग करने का आह्वान करते हुए सिन्हा ने कहा कि जिज्ञासा ज्ञान और अनुशासन से युवा दिमागों को सशक्त बनाना केंद्र शासित प्रदेश के समृद्ध भविष्य की ओर अग्रसर होने का मार्ग प्रशस्त करेगा।

(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता

Most Popular

To Top