Haryana

बड़खल रोड पर डंपर ने रेड सिग्नल पर खड़ी गाड़ियों को मारी टक्कर, तीन महिलाएं व ऑटो चालक घायल

गाडिय़ों को टक्कर मारने वाला डंपर

फरीदाबाद, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा के फरीदाबाद के सेक्टर-21 बड़खल रोड पर रविवार सुबह तेज रफ्तार डंपर ने रेड सिग्नल पर खड़ी गाड़ियों की कतार को टक्कर मार दी। हादसे में छह गाड़ियां और एक ऑटो क्षतिग्रस्त हो गईं। इस हादसे में ऑटो चालक समेत तीन महिलाएं घायल हुईं। अनखीर चौकी पुलिस ने डंपर को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

घटनास्थल पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारी सुरेंद्र ने बताया कि, डंपर ने रेड लाइट पर खड़ी गाडिय़ों को टक्कर मार दी। जिससे एक के बाद एक गाडिय़ां आपस में टकरा गई है। अनखीर चौरी पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है। डंपर की चपेट में आने से डंपर में बैठी तीन महिलाओं सहित ऑटो चालक को चोट आई है। सभी को इलाज के लिए अस्पताल लेकर जाया गया है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top