
सरायकेला,05 अक्टूबर( हि.स.)। झारखंड में सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के माझी टोला स्थित रैना बसेरा सोसाइटी में शनिवार देर रात एक निजी सॉफ्टवेयर कंपनी में कार्यरत इंजीनियर का शव बरामद किया गया। मृतक की पत्नी घटना के बाद से लापता है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। स्थानीय पुलिस ने रविवार को इस पूरे मामले की जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान 48 वर्षीय राउंड्री स्टीवेन्सन के रूप में हुई है। वे कुछ महीने पहले ही रैना बसेरा सोसाइटी के डुप्लेक्स नंबर-41 में किराए पर रहने आए थे और एक निजी सॉफ्टवेयर कंपनी में कार्यरत थे। वे अपनी पत्नी और करीब आठ से दस पालतू कुत्तों के साथ रहते थे। मृतक के साथ घर में मौजूद पालतू कुत्तों के कारण पुलिस को शव निकालने में घंटों मशक्कत करनी पड़ी।
घटना की जानकारी मिलने पर शनिवार देर रात आदित्यपुर पुलिस मौके पर पहुंची जरूर, लेकिन घर में मौजूद कुत्तों के कारण शव बरामद करना संभव नहीं हो पाया। बाद में आदित्यपुर नगर निगम की डॉग रेस्क्यू टीम को बुलाया गया। करीब एक घंटे के रेस्क्यू अभियान के बाद कुत्तों को सुरक्षित बाहर निकालकर शव को कब्जे में लिया गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक की पत्नी तीन से चार दिन पहले घर से कहीं चली गई थी और उसके बाद से लौटकर नहीं आई। आशंका जताई जा रही है कि मृतक इसी बात को लेकर मानसिक तनाव में था। फिलहाल पुलिस खुदकुशी और अन्य पहलुओं की जांच कर रही है। मकान मालिक और सोसाइटी के अन्य लोग मृतक को अधिक नहीं जानते थे, क्योंकि वह हाल ही में यहां रहने आए थे।
आदित्यपुर थाना प्रभारी ने रविवार को बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस मृतक की पत्नी की तलाश कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि घटना के पीछे कोई पारिवारिक विवाद है या कोई अन्य कारण।—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
