मुंबई, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।
हाल ही में हुई भारी बारिश से पालघर जिले के डहाणू और तलासरी तालुकों में धान और चीकू की फसल को नुकसान पहुँचा। धान की फसल गिर गई और चिकू बागों में फूल व फल झड़ गए।
राज्य के वनमंत्री और पालघर के पालकमंत्री गणेश नाईक ने शनिवार को डहाणू और तलासरी तालुकों का दौरा कर किसानों से बातचीत की और धान व चीकू की फसलों का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया।
मंत्री ने प्रभावित किसानों को सरकारी मदद का भरोसा दिलाया और अधिकारियों को त्वरित पंचनामा तैयार कर रिपोर्ट शासन को भेजने के निर्देश दिए।
(Udaipur Kiran) / जे सिंह
