Maharashtra

नाहुर में अंतरराष्ट्रीय बर्ड पार्क

मुंबई, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मुंबई के नाहुर में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय बर्ड पार्क के लिए देश भर से नौ बोलीदाताओं ने रूचि दिखाई है। यह बर्ड पार्क 166 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाना है।

बीएमसी अधिकारियों के अनुसार बोलीदाताओं ने अपने प्रश्न प्रस्तुत किए हैं। प्रशासन ने हर सवाल का जवाब दिया है। मुंबई चिड़ियाघर के निदेशक डॉ. संजय त्रिपाठी ने बताया कि नौ बोलीदाताओं ने प्रश्न पूछे हैं. उनके प्रश्न मुख्यतः बैंक गारंटी और परिचालन समझौता ज्ञापन (एमओयू) जैसे मुद्दों पर थे। हमने हर प्रश्न का उत्तर दे दिया है। अगले एक महीने में अंतिम ठेकेदार को फाइनल करने की योजना बनाई है। मुलुंड के बीजेपी विधायक मिहिर कोटेचा इस पार्क को बनाने के लिए विशेष रूप से पहल कर रहे हैं।

यह मुंबई उपनगर में अनोखा पार्क होगा और पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र होगा। इसमें एक हरा-भरा सार्वजनिक उद्यान, एक स्विमिंग पूल, बास्केटबॉल और टेनिस कोर्ट शामिल होंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / वी कुमार

Most Popular

To Top