Uttar Pradesh

गोरखपुर में होगा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शताब्दी वर्ष पथ संचलन

गोरखपुर, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर चुका है और इस ऐतिहासिक अवसर को स्मरणीय बनाने के लिए रविवार काे प्रातः 7 बजे विंध्यवासिनी पार्क (व्ही पार्क) में भव्य पथ संचलन का आयोजन किया जाएगा। संघ के स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में एकसाथ कदमताल करते हुए अनुशासन, सेवा और राष्ट्रभक्ति का अद्भुत दृश्य प्रस्तुत करेंगे। यह आयोजन नगरवासियों के लिए गर्व और प्रेरणा का क्षण बनने जा रहा है।

कार्यक्रम के संयोजक डॉ. अमित सिंह श्रीनेत (आर्थोपेडिक सर्जन) ने बताया कि पथ संचलन में हजारों स्वयंसेवक शामिल होंगे उन्होंने सभी स्वयंसेवकों से समय पर उपस्थित होने और गणवेश अनिवार्य रूप से धारण करने का आग्रह किया। वहीं, कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. संजय लाट् (चेस्ट फिज़िशियन) ने कहा कि यह आयोजन राष्ट्रभक्ति और एकता का जीवंत उदाहरण होगा, जिसकी गूंज आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचेगी।

नगरवासियों और राष्ट्रप्रेमियों से आह्वान किया गया है कि वे इस भव्य अवसर के साक्षी बनें और अपने क़दमों से राष्ट्र की प्रगति की ओर योगदान दें।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय

Most Popular

To Top