West Bengal

रोशनी, संगीत और संस्कृति का संगम बना श्रीरामपुर का कार्निवाल

कार्निवल का दृश्य

हुगली, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । श्रीरामपुर के माहेश में शनिवार की शाम दुर्गा पूजा विसर्जन के उपलक्ष्य में आयोजित “पूजा कार्निवाल 2025” ने जिले के लोगों का मन मोह लिया। ज़िला सूचना एवं संस्कृति विभाग की पहल पर आयोजित इस विशेष शोभायात्रा में विविध थीम, ढाक की थाप, धुनुची नृत्य, छऊ और आदिवासी नृत्य ने पूरे माहौल को उत्सवमय बना दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत शनिवार शाम को हरी झंडी दिखाकर की गई। उद्घाटन के समय प्रसिद्ध गायक नचिकेता चक्रवर्ती, सांसद कल्याण बनर्जी, सांसद मिताली बाग, जिला परिषद के स्वाधिपति रंजन धारा, पुलिस आयुक्त अमित पी. जावालगी, हुगली की जिलाधिकारी मुक्ता आर्य, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कमनाशीष सेन, एसडीओ शंभुदीप सरकार, और जिला सूचना एवं संस्कृति अधिकारी प्रबल बसाक समेत कई विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।

शोभायात्रा की शुरुआत माहेश जगन्नाथ मंदिर के पास स्थित स्नान पीड़ी मैदान से हुई और जीटी रोड होते हुए बटतला की ओर बढ़ी। सड़कों के दोनों ओर हजारों लोग इस भव्य जुलूस को देखने के लिए उमड़ पड़े। भीड़ नियंत्रण के लिए उच्च पुलिस अधिकारी स्वयं सड़कों पर मौजूद थे, जिनमें डीसी हेडक्वार्टर ईशानी पाल, डीसी चंदननगर अलकानंदा भावाल, डीसी श्रीरामपुर अर्णब विश्वास, और आईसी श्रीरामपुर सुखमय चक्रवर्ती प्रमुख थे।

ढाक और बैंड पार्टी की ताल पर ब्रतचारी पोशाक में कलाकारों ने शानदार समूह नृत्य प्रस्तुत किया। मंच के सामने छऊ नृत्य और आदिवासी नृत्य की प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

विभिन्न सरकारी विभागों ने सामाजिक संदेशों के साथ झांकियों के माध्यम से भाग लिया। महिला ढाकियों का प्रदर्शन इस बार कार्निवाल की खास आकर्षण रहा।

जैसे-जैसे शोभायात्रा आगे बढ़ी, एक से बढ़कर एक पूजा समितियों की रोशनी और कलाकृतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। करीब एक किलोमीटर लंबे मार्ग पर दोनों ओर दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी।

भव्य कार्निवाल का समापन श्रीरामपुर बटतला क्षेत्र में जाकर हुआ, जहां तालियों और उत्साह के बीच दुर्गा मां को भावभीनी विदाई दी

आयोजन में विधायक अरिंदम गुइन (चापदानी), असीमा पात्रा (धनखाली), सुदीप्त राय (श्रीरामपुर), असित मजूमदार (चुचुड़ा), चंदननगर के मेयर राम चक्रवर्ती, श्रीरामपुर नगरपालिका के चेयरमैन गिरीधारी साहा, बैद्यबाटी नपा चेयरमैन पिंटू महतो, रिषड़ा नपा चेयरमैन विजय सागर मिश्रा और सूचना संस्कृति विभाग के अधिकारी अभिजीत बनर्जी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top