CRIME

विद्यालय प्रांगण में मिला महिला का अर्धनग्न शव

पुरुलिया, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।

पुरुलिया शहर में शनिवार को एक प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण से एक अज्ञात महिला का अर्धनग्न शव बरामद हुआ। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, घटना पुरुलिया शहर के 21 नंबर वार्ड स्थित अलंगी डांगा प्राथमिक विद्यालय की है। शनिवार को स्थानीय लोगों ने स्कूल परिसर की दीवार से सटे हिस्से में महिला का शव पड़ा देखा। मृत महिला की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। शव अर्धनग्न अवस्था में मिलने से आशंका जताई जा रही है कि महिला के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या की गई हो।

सूचना मिलते ही पुरुलिया सदर थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए पुरुलिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं महिला की हत्या किसी अन्य स्थान पर कर शव को स्कूल परिसर में फेंका तो नहीं गया।

बताया गया कि दुर्गापूजा की छुट्टियों के कारण इन दिनों स्कूल बंद है। ऐसे में पुलिस यह भी खंगाल रही है कि उस समय स्कूल में कोई चौकीदार या सुरक्षा कर्मी मौजूद था या नहीं।

फिलहाल, मृत महिला की पहचान के लिए आसपास के इलाकों में पूछताछ जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top