Jharkhand

विश्व पशु दिवस पर जानवर और धरती बचाने का लिया संकल्‍प

कार्यक्रम में शामिल बच्चों की तस्वीर

लोहरदगा, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । ब्लूमिंग बर्डस पब्लिक स्कूल, एकागुड़ी में शनिवार को जानवर बचाओ, धरती बचाओ थीम पर विश्व पशु दिवस धूमधाम से मनाया गया।

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि निदेशक मुकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि जंगल ही वन्य और घरेलू जानवरों का प्राकृतिक घर है, इसलिए अधिक से अधिक पौधे लगाने होंगे। उन्होंने सुझाव दिया कि हर बच्चा अपने जन्मदिन पर केक काटने के बजाय एक पौधा लगाए, यही सच्ची भेंट होगी। निदेशक ने कहा कि यदि जंगल बचेंगे तो ही वन्यजीव और पर्यावरण सुरक्षित रहेगा और धरती बचेगी।

कार्यक्रम में बच्चों और शिक्षकों ने नाटक, पोस्टर और स्लोगन के माध्यम से पशुओं के संरक्षण का संदेश दिया। स्कूल प्रशासन ने अवैध शिकार, जंगल कटाई और प्रदूषण रोकने में समाज से सहयोग की अपील की।

इस अवसर पर छात्रों ने पशुओं के प्रति संवेदना और जिम्मेदारी का संदेश दिया। आयोजकों ने कहा कि विश्व पशु दिवस हमें यह याद दिलाता है कि जानवर सिर्फ उपयोग की वस्तु नहीं, बल्कि पृथ्वी के जीवन चक्र का अहम हिस्सा हैं। सभी ने संकल्प लिया कि पशुओं के भोजन, स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएंगे।

कार्यक्रम में दर्जनों छात्र, अभिभावक और शिक्षक मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top