Maharashtra

मुंबई सेंट्रल-साबरमती और साबरमती-गुड़गांव के बीच दो वनवे स्‍पेशल ट्रेन

मुंबई, 4 अक्टूबर, (Udaipur Kiran News) । पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने एवं उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से मुंबई सेंट्रल-साबरमती और साबरमती-गुड़गांव स्टेशनों के बीच विशेष किराए पर दो वनवे स्‍पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ट्रेन संख्या 09153 मुंबई सेंट्रल-साबरमती सुपरफास्ट स्पेशल मुंबई सेंट्रल से 10:30 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 17:20 बजे साबरमती पहुंचेगी। यह ट्रेन 5 और 6 अक्टूबर, 2025 को चलेगी। यह ट्रेन बोरीवली, वापी, सूरत और वडोदरा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एक्जीक्यूटिव चेयर कार और एसी चेयर कार कोच होंगे। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09401 साबरमती-गुड़गांव सुपरफास्ट स्पेशल साबरमती से 17:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 08:25 बजे गुड़गांव पहुंचेगी। यह ट्रेन 5 और 6 अक्टूबर, 2025 को चलेगी। यह ट्रेन महेसाणा, पालनपुर, आबू रोड, मारवाड़ जं., अजमेर, जयपुर, अलवर और रेवाड़ी स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एक्जीक्यूटिव चेयर कार और एसी चेयर कार कोच होंगे। ट्रेन संख्‍या की 09153 एवं 09401 की बुकिंग सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू है। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।

(Udaipur Kiran) / कुमार

Most Popular

To Top