

रामगढ़, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मारवाड़ी युवा मंच चेतना शाखा रामगढ़ कैंट के तत्वाधान में प्रांतीय कार्यक्रम के तहत शनिवार को एनीमिया जागरूकता अभियान के अंतर्गत बेरलिया नर्सिंग होम में निःशुल्क हीमोग्लोबिन जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान शिविर में 27 लोगों ने अपना हीमोग्लोबिन परीक्षण कराया। यह कार्यक्रम डॉ नीति बेरलिया की देख रेख में संपन्न हुआ। शिविर में चेतना शाखा की सभी सदस्य सक्रिय रूप से उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के दौरान लगभग 50 पोस्टरों का वितरण किया गया। जिनके माध्यम से लोगों को यह जागरूक किया गया कि एनीमिया क्या है, इसके दुष्प्रभाव क्या हैं, इससे बचाव कैसे किया जा सकता है एवं किस प्रकार के खान-पान से हीमोग्लोबिन को बढ़ाया जा सकता है। डॉ नीति ने बताया कि महिलाओं में आयरन की कमी एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है, जिससे कमजोरी, थकान और अन्य जटिलताएं हो सकती हैं। उन्होंने नियमित रूप से आयरन की गोलियां लेने और संतुलित आहार अपनाने से एनीमिया को रोकने पर जोर दिया। एनीमिया समाज की एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है, जिसका समय रहते निदान करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि रक्त में लाल रक्त कोशिकाओं की कमी को एनीमिया कहा जाता है।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
