
शिमला, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हिमाचल प्रदेश में शनिवार को अधिकतर इलाकों में धूप खिलने से मौसम सुहावना बना रहा। हालांकि, मैदानी क्षेत्रों में तापमान बढ़ने से उमस भी महसूस की गई। मगर यह राहत अधिक देर टिकने वाली नहीं है, क्योंकि मौसम विभाग ने आगामी दिनों में मौसम के तेवर कड़े होने की चेतावनी दी है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार अगले 24 घंटों में यानी 5 अक्तूबर को प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश, ओलावृष्टि और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। इसे देखते हुए प्रदेश के सभी 12 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार 6 अक्तूबर को हिमाचल में मौसम और ज्यादा खराब रहेगा। इस दिन चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, सिरमौर और लाहौल-स्पीति जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाओं की आशंका जताई गई है। वहीं उना, बिलासपुर, हमीरपुर, शिमला, सोलन और किन्नौर जिलों में 6 अक्तूबर को येलो अलर्ट रहेगा।
विभाग ने बताया कि 7 अक्तूबर को बिलासपुर और हमीरपुर को छोड़कर प्रदेश के बाकी 10 जिलों में येलो अलर्ट रहेगा। इन जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश के साथ गर्जन और बिजली गिरने की संभावना है। इसके बाद 8 अक्तूबर को भी प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम खराब बना रहेगा, हालांकि इस दिन किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि 9 अक्तूबर से मौसम में सुधार आने लगेगा और आसमान साफ रहने की संभावना है।
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। विभाग के मुताबिक आगामी दिनों में प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी भी हो सकती है। इससे न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और जनजातीय इलाकों जैसे कि लाहौल-स्पीति, किन्नौर और पांगी-भरमौर में ठंड का असर और बढ़ जाएगा।
मौसम विभाग का कहना है कि मौजूदा पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का यह दौर शुरू हो रहा है। जैसे-जैसे ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होगी, वैसे-वैसे मैदानी और मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ठंड का असर बढ़ने लगेगा। विभाग ने कहा कि इन परिस्थितियों में लोगों को घरों से अनावश्यक बाहर निकलने से बचना चाहिए और सुरक्षित स्थानों पर रहना चाहिए।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
