Madhya Pradesh

छिंदवाड़ाः प्रधानमंत्री मोदी के वर्चुअल मुख्य आतिथ्य में आईटीआई में कौशल दीक्षांत समारोह 2025 संपन्न

छिंदवाड़ाः प्रधानमंत्री मोदी के वर्चुअल मुख्य आतिथ्य में आईटीआई में कौशल दीक्षांत समारोह 2025 संपन्न

– संस्था एवं 18 ट्रेड के टॉपर्स को कलेक्टर, महापौर और जिला पंचायत सीईओ ने किया सम्मानित

छिन्दवाडा, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय द्वारा शनिवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में चौथा कौशल दीक्षांत समारोह विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित किया गया। इस समारोह में देश की 200 आईटीआई को शामिल किया गया, जिसमें शासकीय ग्रीन आई.टी.आई. छिंदवाड़ा भी वर्चुअल रूप से शामिल हुई। संस्था में आयोजित कार्यक्रम में नवागत कलेक्टर हरेन्‍द्र नारायन, महापौर विक्रम अहके, जिला पंचायत सीईओ अग्रिम कुमार व पार्षद शोभना राय विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के उद्बोधन के सीधे प्रसारण को भी सभी अतिथियों एवं प्रशिक्षणार्थियों द्वारा देखा व सुना गया।

कार्यक्रम में संस्था स्तर पर प्रथम रहे इलेक्ट्रिशियन ट्रेड के महेश लांजेचार, द्वितीय स्थान पर रहीं इलेक्ट्रिशियन ट्रेड की ही उर्वशी लिलार एवं तृतीय स्थान पर रहीं इलेक्ट्रिशियन ट्रेड की ही निशा पवार को सभी अतिथियों द्वारा शील्ड एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार संस्था में संचालित 18 ट्रेडों के प्रथम, द्वित्तीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रशिक्षणार्थियों को भी प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। अगस्त 2025 में शत-प्रतिशत प्रवेश एवं महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिये निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध शत-प्रतिशत प्रवेश के साथ पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान में रहने पर संस्था प्राचार्य सीबी उईके को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एआईटीटी एक्जाम 2025 में उत्तीर्ण सभी प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।

इस अवसर पर नवागत कलेक्टर नारायन ने अपने उद्बोधन में सभी उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को बधाई दी एवं आगे भविष्य में अपने कौशल को हमेशा बढ़ाते रहने की प्रेरणा दी। नोडल प्राचार्य उइके द्वारा दीक्षांत समारोह में उपस्थित समस्त प्रशिक्षणार्थी एवं अभिभावकों को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये बधाई एवं शुभकामना दी गई।

कार्यक्रम में मंच संचालन प्रशिक्षण अधिकारी उज्जवल भौमिक एवं कल्पना सूर्यवंशी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रशिक्षण अधिकारी आर.सी.रजक, जे.एस.राठौर, एस.पी.सूर्यवशी, ए.के देशमुख, प्रकाश सर्राटी, योगेन्द्र विश्वकर्मा, शिवकुमार सनोडिया, ओमप्रकाश पंद्राम, जीतेन्द्र मरकाम व आशीष विश्वकर्मा, सहायक ग्रेड-2 बी.पी. झारिया, सहायक ग्रेड-3 जी.एस. पवार और कर्म. सहायक राहुल पन्द्रे का विशेष सहयोग रहा।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top