
-जगह जगह पेड़ गिरने से सड़कों पर यातायात बाधित
-सुबह आठ बजे से बिजली गुल, पीने की पानी के लिए दिनभर तरसते रहे लोग
पूर्वी चंपारण,04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले में करीब 19 घंटे से जारी बारिश ने गांव देहात से लेकर शहर को जलमग्न कर दिया है। फिलहाल बारिश जारी है। तेज हवा के बीच घनघोर बारिश ने
पूरा नगर को कुछ ही घंटों पानी में डूबो दिया।
गली-गली में घुटनों तक पानी भर आया है। नगर निगम, डबल इंजन सरकार और स्थानीय प्रशासन के बेतरतीब प्रयासों ने नगर को नरक बना डाला है।
भारी बारिश का जनजीवन पर काफी असर पड़ा है सुबह से ही दुकान बंद रही निचले हिस्से में निर्मित मकान दुकान में पानी घुस गया सुबह 8:00 बजे से विद्युत विभाग के द्वारा लाइन काट दिया गया। नतीजतन लोगों का इनवर्टर भी कुछ घंटों के बाद बंद हो गए। रात काटने के लिए लोग मोमबत्ती खरीदते देखें गये ।
विद्युत विभाग के सहायक अभियंता फोन उठाकर वर्तमान स्थिति से निजात से संबंधित जानकारी देने से बचने के ख्याल से फोन रिसीव करना मुनासिब नहीं समझे। आश्चर्य है कि इस प्राकृतिक आपदा में भी विधुत विभाग की ओर से कोई एडवाइजरी जारी नहीं किया गया। ताकि लोगों को विद्युत विभाग के प्रति भरोसा हो।
विभाग के इस तरह की रवैया से लोगों के अंदर असंतोष की भावना बढ़ गई है। बारिश का असर यातायात पर भी भी पड़ा है, कई जगहों पर बड़े-बड़े पेड़ गिर गए हैं। फलस्वरूप यातायात की समस्या उत्पन्न हो गई है। गांवों के सभी खेतों में पानी भर आया है। जिससे फसलों को भी भारी क्षति की संभावना जताई जाने लगी है।
दूसरी ओर भारी बारिश की संभावना को देखकर डीएम ने सुबह में ही सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थानों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया। फलस्वरूप सभी शिक्षण संस्थानें बंद रही। हाट बाजार में जरूरी समानो की खरीदारी के लिए लोगों को मशक्कत करनी पड़ी। शाम ढलने के दौरान आसमान में आई लाली भी लोगों को डराने लगी। कुल मिलाकर कहा जाए कि हथिया नक्षत्र में हुई बारिश ने जल कर्फ्यू का दृश्य उत्पन्न कर दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
