
जम्मू, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जम्मू पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक अरविंद गुप्ता ने रेशमघर कॉलोनी वार्ड नंबर 13 में गली और नाली के उन्नयन कार्य का उद्घाटन किया। इस कार्य का उद्देश्य स्थानीय निवासियों को बेहतर नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराना, जल निकासी व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना और स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करना है। इस अवसर पर अरविंद गुप्ता ने कहा कि यह कार्य प्रत्येक निवासी को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक और कदम है। उन्होंने कहा कि साफ-सुथरी गलियां और सुचारू ड्रेनेज व्यवस्था सार्वजनिक स्वास्थ्य और शहरी विकास के लिए आवश्यक है। गुप्ता ने भरोसा दिलाया कि नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास जारी रहेंगे।
कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष कुशांत प्रजापति, जेएमसी डिविजन-1 के एक्सईएन राजेश कुमार, एईई सुरन सिंह सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता अतुल बक्शी और संजय शर्मा मौजूद रहे। बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने भी भागीदारी निभाई। इस परियोजना के तहत गली को चौड़ा करने, रास्तों को व्यवस्थित करने और मजबूत नाली प्रणाली विकसित करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या से छुटकारा मिल सके। स्थानीय निवासियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्य क्षेत्र की स्वच्छता और आवाजाही दोनों को बेहतर बनाएगा।
विधायक अरविंद गुप्ता ने आश्वासन दिया कि अन्य वार्डों में भी इसी प्रकार के विकास कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जन-केंद्रित शासन और जवाबदेह प्रशासन उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। यह उद्घाटन स्थानीय निकाय, जनप्रतिनिधियों और निवासियों के साझा प्रयासों का प्रतीक बना।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
