WORLD

हैदराबाद के छात्र की अमेरिकी गैस स्टेशन पर गोली मारकर हत्या

वाशिंगटन, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । अमेरिका मेें टेक्सास के डलास में शनिवार तड़के एक भारतीय छात्र चंद्रशेखर पाेल की अज्ञात बंदूकधारी ने गाेली मारकर हत्या कर दी।

खबराें के मुताबिक पोल को टेक्सास के डलास में एक गैस स्टेशन पर नाइट शिफ्ट के दौरान गोली मारी गई, जहां उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वह भारत में हैदराबाद के एल.बी. नगर का रहने वाला था। 28 वर्षीय पाेल 2023 में नॉर्थ टेक्सास विश्वविद्यालय में बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी की पढ़ाई के लिए अमेरिका आए थे और पार्ट-टाइम नाैकरी से खुद का खर्च चला रहे थे।

पुलिस इस मामले की लूटपाट की घटना के ताैर पर जांच कर रही है, लेकिन अभी तक इस बाबत कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

उधर, मृतक छात्र पोल के परिजनाें ने पार्थिव शरीर को स्वदेश लाने और न्याय दिलाने में भारत सरकार से मदद की अपील की है।

—————

(Udaipur Kiran) / नवनी करवाल

Most Popular

To Top