Uttar Pradesh

दो मुस्लिम युवकों ने अपनाया सनातन धर्म, कहा-अब नहीं रखेंगे परिवार से कोई नाता

दो मुस्लिम युवकों ने अपनाया सनातन धर्म, कहा अब नहीं रखेंगे परिवार से कोई नाता

अयोध्या, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जनपद के सोहावल क्षेत्र से एक बड़ा धर्मांतरण मामला सामने आया है। यहां के दो मुस्लिम युवकों ने सनातन धर्म को अपनाकर न केवल अपने नाम बदल लिए, बल्कि अपने परिवार से सभी प्रकार के सम्बंध भी तोड़ दिए हैं। युवकों ने यह निर्णय पूर्ण श्रद्धा, आस्था और मानसिक शांति की प्राप्ति के उद्देश्य से लिया है।

धर्म परिवर्तन करने वालों में पहला युवक अरशद सिद्दीकी पुत्र मोहम्मद अख्तर सिद्दीकी है, जिसने अब अपना नया नाम राकेश मौर्य रख लिया है। दूसरे युवक मोनू, पुत्र उस्मान ने अपना नाम बदलकर मनीष रख लिया है। दोनों युवकों की ओर से यह मामला सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी अयोध्या के समक्ष प्रस्तुत किया गया। आवेदन पत्र भरत हनुमान मिलन मंदिर के महंत परमात्मा दास और बजरंग दल के मंत्री लालजी शर्मा द्वारा सौंपा गया। बताया गया कि दोनों युवक संत प्रेमानंद जी महाराज के प्रवचनों से प्रभावित हुए, जिसके चलते उन्होंने आत्ममंथन के बाद धर्म परिवर्तन का फैसला लिया।

युवकों ने कहा कि उन्होंने अब पूरी तरह से सनातन परम्परा और हिंदू संस्कृति को अपनाने का संकल्प लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि अब वे अपने मूल परिवार से किसी भी प्रकार का सम्बंध नहीं रखेंगे और जीवनभर हिंदू धर्म के नियमों और रीति-रिवाजों का पालन करेंगे। दोनों युवकों ने कहा कि सनातन धर्म अपनाने के बाद उन्हें जो मानसिक शांति मिली है, वह पहले कभी महसूस नहीं हुई थी। भरत हनुमान मिलन मंदिर ने इस घर वापसी की पूरी जिम्मेदारी ली है। मंदिर प्रशासन के अनुसार, युवकों को उचित धार्मिक शिक्षा, सामाजिक मार्गदर्शन और जीवन निर्वाह में सहयोग प्रदान किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय

Most Popular

To Top