
औरैया, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के कुदरकोट के मोहल्ला होरी निवासी लवकुश कश्यप ने स्थानीय पुलिस के दरोगा रामबाबू पर मारपीट कर सिर फोड़ने का आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि दरोगा ने उन्हें मारापीटा, गालियां दीं और धमकाते हुए भगा दिया।
पीड़ित के मुताबिक, दरोगा रामबाबू ने उनसे पूछा कि वह रामलीला कमेटी में क्यों जाते हैं और फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी। लवकुश कश्यप ने कहा कि वह स्वयं भी कमेटी के सदस्य हैं। घटना के बाद घायल लवकुश का एक वीडियो साेशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह दरोगा पर आरोप लगाते नजर आ रहे हैं।
वहीं, दरोगा रामबाबू ने अपने ऊपर लगे आरोपों को पूरी तरह निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि कस्बे में रामलीला का आयोजन चल रहा था। जहां कलाकार तैयार हो रहे थे, वहां भीड़ एकत्र थी। कमेटी की शिकायत पर वे मौके पर भीड़ हटाने पहुंचे थे। दरोगा के मुताबिक, उनके पहुंचने पर युवक
लवकुश कश्यप भागते समय गिर गया और उसे चोटें आईं।
इस संबंध में बिधूना सीओ पुनीत मिश्रा ने (Udaipur Kiran) को बताया कि मामले की जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों से भी मामले काे लेकर पूछताछ कर रहे हैं। जो दोषी होगा उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
