देहरादून, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राज्य में बारिश, भूस्ख्लन और बाढ़ के बाद देहरादून में विद्युत लाइनों को भूमिगत करने के कार्य में अब तेजी आएगी।
शनिवार काे इस संबंध में यूपीसीएल के प्रबन्ध निदेशक ने ऊर्जा भवन स्थित सभागार कक्ष में एक बैठक कर प्रगति की समीक्षा की।
दरअसल, यूपीसीएल एडीबी परियोजना के अन्तर्गत देहरादून के मुख्य मार्गों की उपरिगामी विद्युत लाइनों को भूमिगत करने की याेजना पर काम
कर रहा है। बरसात में विद्युत लाइनों के भूमिगतिकरण के कार्याें को अस्थायी तौर पर स्थगित कर दिया गया था। अब बारिश के बाद विद्युत लाइनाें काे
भूमिगत करने की याेजना पर शुरू करने की कवायद तेज कर दी है। जानकारी के अनुसार जिन इलाकाें में विद्युत लाइन भूमिगत किया जाना है उनमें मुख्यतः राजपुर रोड, रामाडा होटल से बल्लुपुर चौक एवं ट्रांसपोर्ट नगर चौक, लक्खीबाग से ग्राफिक एरा चौक, कमला पैलेस से निरंजनपुर चौक एवं षिमला बाईपास से सैंट जूड चौक आदि के साथ-साथ अन्य मार्ग जिनमें विधानसभा, कैलाश अस्पताल, कोरेनेशन अस्पताल, बसन्त विहार, रिस्पना आदि क्षेत्र भी सम्मिलित हैं।
आज यूपीसीएल एडीबी योजना के अन्तर्गत हाेने वाले कार्यों की प्रगति के सम्बन्ध में यूपीसीएल के प्रबन्ध निदेशक ने एक समीक्षा बैठक की। बैठक में प्रबन्ध निदेशक के साथ निदेशक परियोजना अजय कुमार अग्रवाल, कमल शर्मा, शिखा अग्रवाल, अधीक्षण अभियन्ता, एडीबी राहुल जैन आदि मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
