HEADLINES

मध्य प्रदेश के ‘मिनी ब्राज़ील’ शहडोल जिले के ग्राम विचारपुर के खिलाड़ी पहुंचे जर्मनी

ग्राम विचारपुर के खिलाड़ी पहुंचे जर्मनी
ग्राम विचारपुर के खिलाड़ी पहुंचे जर्मनी

-एफसी इंगोलस्टेड 4 विश्वस्तरीय क्लब में शुरू किया फुटबॉल प्रशिक्षण

-कोच डाइटमार बीयर्सडॉर्फ के निर्देशन में सीखेंगेे फुटबॉल की आधुनिक तकनीकभोपाल, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के ग्राम विचारपुर की फुटबॉल टीम को ‘मिनी ब्राज़ील’ कहकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई थी। प्रधानमंत्री के उल्लेख के बाद जर्मनी के प्रतिष्ठित क्लब एफसी इंगोलस्टेड 4 (FC Ingolstadt 4) ने विचारपुर के खिलाड़ियों और कोच को 4 से 12 अक्टूबर तक प्रशिक्षण का अवसर प्रदान किया और शनिवार को ये युवा सितारे अपने सपनों की उड़ान भरते हुए जर्मनी पहुँचे, जहां उन्हें विश्वस्तरीय ट्रेनिंग, अंतरराष्ट्रीय अनुभव और नई रणनीतियों का प्रशिक्षण मिलेगा।

खिलाड़ियों ने कोच डाइटमार बीयर्सडॉर्फ और ट्रेनर्स के मार्गदर्शन में क्लब का भ्रमण किया, जहाँ उन्होंने क्लब के स्पोर्ट्स सेंटर, जिम सेशन और अत्याधुनिक स्किल्स लैब एरीना (Skills-Lab Arena) का अवलोकन किया। यहाँ खिलाड़ियों ने पहली बार जर्मन फुटबॉल प्रशिक्षण की आधुनिक तकनीकों को करीब से देखा और क्लब के पेशेवर माहौल में खुद को तैयार करने की शुरुआत की।

कोच डाइटमार बीयर्सडॉर्फ के मार्गदर्शन में शुरू हुआ प्रशिक्षण

जनसम्पर्क अधिकारी दुर्गेश रायकवार ने जानकारी देते हुए बताया कि विचारपुर के खिलाड़ियों का प्रशिक्षण 12 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान वे जर्मन कोच डाइटमार बीयर्सडॉर्फ के निर्देशन में आधुनिक फुटबॉल तकनीक, फिटनेस, टीम रणनीति और टैक्टिकल गेम प्लानिंग की गहन ट्रेनिंग ले रहे हैं। खिलाड़ियों को गेंद नियंत्रण पासिंग, शूटिंग और रक्षात्मक व आक्रामक रणनीतियाँ सिखा रहे हैं। इसके साथ ही प्रशिक्षण में खिलाड़ियों की निर्णय क्षमता, टीमवर्क और मानसिक मजबूती पर भी जोर दिया जा रहा है।

विश्वस्तरीय प्रशिक्षण के लिए चयनित खिलाड़ी और प्रशिक्षक

विश्वस्तरीय प्रशिक्षण के लिए विचारपुर से कुल पाँच खिलाड़ी और एक महिला प्रशिक्षक का चयन किया गया है। इनमें–लक्ष्मी सहीस (कोच), सानिया कुंडे, सुहानी कोल, प्रीतम कुमार, वीरेंद्र बैगा, मनीष घसिया शामिल है।

विभागीय सहयोग से बनी मजबूत नींव

खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में खिलाड़ियों के चयन, प्रशिक्षण की व्यवस्था और यात्रा की पूरी प्रक्रिया में सक्रिय सहयोग प्रदान किया। विभाग ने खिलाड़ियों को जर्मनी में ट्रेनिंग के लिए आवश्यक संसाधन और समर्थन उपलब्ध कराए जिससे उनकी तैयारी और प्रदर्शन को और बेहतर बनाया जा सके। प्रदेश सरकार के सहयोग और खिलाड़ियों की मेहनत से मध्यप्रदेश पूरे भारत को वैश्विक मंच पर गौरवान्वित करेगा।

खेल मंत्री सारंग ने दी शुभकामनाएं

मध्य प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की। उन्होंने कहा कि यह अवसर मध्य प्रदेश के युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है और उनसे उम्मीद की कि वे अपने कौशल और समर्पण से देश और प्रदेश का नाम विश्व स्तर पर रोशन करें।

प्रधानमंत्री के उल्लेख से मिली वैश्विक पहचान

गौरतलब है कि शहडोल जिले के विचारपुर की फुटबॉल टीम को यह पहचान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 30 जुलाई 2023 को ’मन की बात’ कार्यक्रम में मिली थी। प्रधानमंत्री ने विचारपुर की खेल प्रतिभा का उल्लेख करते हुए इसे ‘मिनी ब्राज़ील’ की उपमा दी थी।____________

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top