HEADLINES

सरसंघचालक डॉ. भागवत दो दिवसीय प्रवास पर पहुंचे मप्र के सतना

संघ प्रमुख मोहन भागवत दो दिवसीय प्रवास पर सतना पहुंचे
संघ प्रमुख मोहन भागवत दो दिवसीय प्रवास पर सतना पहुंचे

संघ प्रमुख ने मैहर में मां शारदा मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना कीमैहर, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत शनिवार को मध्य प्रदेश के दो दिवसीय पर सतना पहुंचे। उन्होंने सुबह मैहर में मां शारदा के दर्शन किए और इसके बाद पतौरा गांव गए। पतौरा में डॉ. भागवत ने प्रांत प्रचारक बृजकांत चतुर्वेदी के आवास पर दोपहर का भोजन किया। उन्होंने चतुर्वेदी परिवार से भी मुलाकात की। पतौरा से संघ प्रमुख सीधे सतना पहुंचे। यहां उतैली स्थित सरस्वती आवासीय विद्यापीठ परिसर में उनके ठहरने की व्यवस्था की गई है।

सरसंघचालक डॉ. भागवत आज सुबह करीब साढ़े सात बजे ट्रेन से मैहर रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां से उन्हें सुरक्षा घेरे में कार से संघ कार्यालय, बॉस कॉलोनी ले जाया गया। यहां कुछ समय विश्राम के बाद सरसंघचालक मां शारदा देवी मंदिर के दर्शन के लिए पहुंचे। उन्होंने यहां प्रसिद्ध मां शारदा मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इस दौरान मंदिर में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था रही। मैहर का ये मंदिर शक्ति पीठ के रूप में जाना जाता है और लोगों के लिए आस्था का बड़ा केंद्र है। उनके आगमन को देखते हुए मंदिर परिसर में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए थे। प्रशासन ने आम दर्शनार्थियों को नियंत्रित रखा और मंदिर प्रांगण को पूरी तरह से खाली करा दिया था। श्रद्धालुओं को सीढ़ी मार्ग से सीमित संख्या में प्रवेश की अनुमति दी गई । सरसंघचालक ने विधि-विधान से मां शारदा के दर्शन कर पूजा-अर्चना की।

मां के दर्शन के उपरांत सरसंघचालक डॉ. भागवत का काफिला रामपथ गमन मार्ग से सतना के लिए रवाना हो गया। सरसंघचालक सतना जिले के उतैली इलाके में आयोजित एक बौद्धिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसमें वे संघ के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में निकले विस्तारकों और प्रचारकों को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से संघप्रचारक शामिल होंगे और संगठन की आगे की योजनाओं पर चर्चा करेंगे। सतना जिले में भी संघसंघचालक के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी तरह की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पूरे क्षेत्र को नो-फ्लाई जोन घोषित किया है। इस अवधि में ड्रोन, पैराग्लाइडर और हॉट एयर बैलून जैसी उड़ान गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। आदेश का उल्लंघन करने वालों पर भारतीय न्याय संहिता 2023 की धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सरसंघचालक डॉ. भागवत दूसरे दिन 5 अक्टूबर को सतना के सिंधी कैंप में स्थित बाबा मेहरशाह दरबार साहिब का लोकार्पण करेंगे। यह दरबार साहिब सिख समुदाय का महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है। इसके बाद सरसंघचालक का सतना के बीटीआई ग्राउंड में संबोधन होगा, जिसमें स्वयंसेवक और आम लोग मौजूद रहेंगे। सुरक्षा के लिए दोनों जगह पुलिस बल तैनात किया गया है। सतना कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस. ने बताया कि सभी कार्यक्रमों पर निगरानी रखी जा रही है और ट्रैफिक व पार्किंग का भी पूरा ध्यान रखा गया है।____________

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top