

फर्रूखाबाद, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद में शनिवार दोपहर को एक कोचिंग सेंटर में तेज धमाके के साथ विस्फोट हुआ। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और पांच लाेग घायल हैं। सूचना पर पहुंचे जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी और पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया।
एसपी ने बताया कि थाना कादरीगेट क्षेत्र के सातनपुर मंडी के पास स्थित द सन क्लासेस लाइब्रेरी के नाम से कोचिंग सेंटर है। कोचिंग सेंटर के नीचे एक लाइब्रेरी थी। उसके नीचे सेप्टिक टैंक है। आज दोपहर करीब तीन बजे के आसपास सेप्टिक टैंक में मीथेन गैस रिसाव के चलते तेज धमाके के साथ विस्फाेट हुआ। उसके पास इलेक्ट्रिक स्वीच बोर्ड भी लगा हुआ है। घटना से सात बच्चे घायल हुए थे, जिन्हें अस्पताल भेजा गया। डाॅक्टराें ने दाे लाेगाें काे मृत घाेषित कर दिया है। दाे की हालत गंभीर हाेने पर हायर सेंटर रेफर किया गया है। फायर बिग्रेड की टीम और फारेंसिक टीम जांच कर रही है, जिसके बाद ही सही जानकारी हाे सकेगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. अवनींद्र कुमार ने बताया कि हादसे में सात घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था। इलाज के दौरान दो बच्चों को मृत घोषित किया गया है। इस घटना को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि मृतकों की पहचान की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही विस्फोट की असली वजह पता चल सकेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / दीपक
