

उज्जैन, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के उज्जैन, देवास और इंदौर में हुई तेज बारिश के बाद शनिवार को शिप्रा नदी का जल स्तर अचानक बढ़ गया। उज्जैन का रामघाट पूरी तरह जलमग्न हो गया और नदी का बहाव तेज हो गया। इसी दौरान उत्तर प्रदेश से भगवान महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन आए 6 श्रद्धालु रामघाट पर स्नान के दौरान शिप्रा नदी के तेज बहाव में फंस गए। मौके पर मौजूद एसडीआरएफ, होमगार्ड और मां शिप्रा तैराक दल के सदस्यों ने तुरंत रेस्क्यू कर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला।
जिला होमगार्ड कमांडेट एसके जाट ने जानकारी देते हुए बताया कि होमगार्ड, एसडीआरएफ और तैराक दल ने संयुक्त प्रयासों से शिप्रा नदी रामघाट स्थित आरती स्थल पर छह लोग नदी के बहाव में बहने लगे, जिन्हें बचा लिया गया है। दो लोग नदी के बहाव में आगे निकल गए, उन्हें भी लाइफ बाय और रोप रेस्क्यू करके सुरक्षित बचा लिया गया। एक व्यक्ति को सीपीआर दिया गया। सभी 6 लोग सुरक्षित हैं।
उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ और तैराक दल का यह एक बड़ा और सफल टीमवर्क रहा। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से कुछ नवयुवक उज्जैन दर्शन के लिए आए थे। रामघाट पर बढ़े हुए पानी के बावजूद और स्नान न करने की बार-बार समझाइए देने के बाद भी स्नान करने लगे। नितिन, सुमित, देव, अनमोल, आदित्य, और शिवम जिनकी आयु 20 से 25 वर्ष के बीच थी। कल रात से देवास में भारी बारिश होने से उज्जैन में नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है। इसी क्रम में यूपी से आए 6 श्रद्धालु जो कि एक साथ नहाते समय आरती स्थल पर गहराई पता न होने पर नदी की गहराई में चले गए और डूबने लगे जिसे वहां पर तैनात एसडीआरएफ होम गार्ड जवानों ने सतर्कता दिखाते हुए तत्काल उफनती हुई नदी में गोता लगाया। 4 श्रद्धालुओं को आरती स्थल से एवं 2 श्रद्धालुओं को लगभग 100 मीटर दूर रामघाट चौकी के सामने से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
(Udaipur Kiran) तोमर
