
जम्मू, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । नैशनल मजदूर कांफ्रेंस (एनएमसी) के अध्यक्ष सुभाष शास्त्री ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से लंबित 3 प्रतिशत महंगाई भत्ते (डीए) की किस्त जल्द से जल्द जारी करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह किस्त जुलाई से लंबित है जबकि केंद्र सरकार सहित बिहार और राजस्थान सरकारें अपने कर्मचारियों और पेंशनधारकों को यह सुविधा पहले ही प्रदान कर चुकी हैं। एनएमसी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए शास्त्री ने कहा कि वार्षिक बजट में पहले से ही प्रावधान होने के कारण केंद्र शासित प्रदेश सरकार को इसे जारी करने में कोई हिचक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि दिवाली से पहले यह निर्णय लेना कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को राहत देने का एक सही कदम होगा जिससे वे त्योहार उत्साहपूर्वक मना सकें।
शास्त्री ने केंद्र सरकार तथा बिहार और राजस्थान सरकारों द्वारा डीए किस्त जारी करने के फैसले की सराहना की। उन्होंने 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों का जिक्र करते हुए कहा कि जब भी डीए 50 प्रतिशत से अधिक हो जाता है, केंद्र को इसे मूल वेतन/पेंशन में शामिल करने का दायित्व है। चूंकि डीए अब 58 प्रतिशत तक पहुंच चुका है, हम मांग करते हैं कि 50 प्रतिशत डीए को तत्काल प्रभाव से वेतन और पेंशन में शामिल किया जाए। लद्दाख के पेंशनरों को दी गई सुविधाओं का उल्लेख करते हुए शास्त्री ने जम्मू-कश्मीर के पेंशनरों के लिए मासिक पेंशन राशि 1000 रुपये किए जाने की भी मांग की जो 1 अप्रैल 2020 से प्रभावी हो।
बैठक में अन्य मांगों में 8वें वेतन आयोग के चेयरमैन और सदस्यों की जल्द नियुक्ति, एसआरओ 64 के तहत सभी दैनिक वेतनभोगियों का नियमितीकरण, पेंशन कम्यूटेशन अवधि को 15 से घटाकर 12 वर्ष करना तथा 65, 70 और 75 वर्ष की आयु पूरी करने वाले पेंशनरों को क्रमशः 5, 10 और 15 प्रतिशत अतिरिक्त पेंशन वृद्धि देने की मांग भी शामिल थी। शास्त्री ने कहा कि ये मांगे कर्मचारियों और सेवानिवृत्त वर्ग के कल्याण से जुड़ी हैं जिन्होंने देश की सेवा पूरे समर्पण के साथ की है। उन्होंने सरकार से इन मांगों को सहानुभूतिपूर्वक स्वीकार कर जल्द कार्रवाई करने का आग्रह किया।
बैठक में राजन बाबू खजूरिया, बी.एस. जम्वाल, सुरिंदर कुमार, अनिल गुप्ता, रमेश शर्मा, गिर्धारी लाल भगत, विजय भगत, शैल सिंह, तरसेम शर्मा, सुखदेव सिंह, तिलक राज शर्मा, सुभाष शर्मा और सी.एल. डोगरा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
