
लखनऊ, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ से शनिवार काे उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान ने भेंट की। उन्हाेंने मुख्यमंत्री योगी को शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर महिलाओं एवं बालिकाओं के सम्मान, सुरक्षा और सशक्तिकरण को समर्पित मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत आयोजित विशेष अभियान/कार्यक्रमों के सफलतापूर्वक सम्पन्न होने पर शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर डॉ. चौहान ने शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा की मूर्ति भेंट कर मुख्यमंत्री को मंगलकामनाएं दीं। उन्हाेंने कहा कि मां दुर्गा की शक्ति से प्रेरित होकर प्रदेश की प्रत्येक बेटी सशक्त, सुरक्षित और आत्मनिर्भर बने, यही आयोग की निरंतर प्रेरणा है।
—————
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन
