
अजमेर, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जल एवं संसाधन मंत्री सुरेश रावत ने कहा कि तीर्थराज पुष्कर के अन्तरराष्ट्रीय पशु एवं आध्यात्मिक मेले में इस बार कोई वीआईपी सिस्टम नहीं होगा। पुष्कर मेले में आम और खास आदमी में कोई फर्क नहीं रखा जाएगा। सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रमों में वीआईपी पास जारी नहीं किए जाएंगे। पहले आओ पहले पाओ की नीति पर लोगों को समान सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत ने शनिवार को होटल आरटीडीसी सरोवर में पुष्कर पशु मेला सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही। मंत्री सुरेश रावत ने कहा कि पुष्कर मेला भव्य होगा। सरकार के पास बजट की कोई कमी नहीं है।
गौरतलब है कि पूर्व के वर्षों में वीआईपी पास सिस्टम बनाए जाने से सांस्कृतिक और आध्यात्मिक आयोजनों में भारी अव्यवस्था होती थी। वीआईपी मूवमेंट से पुलिस से लेकर अधिकारी तक उनकी सेवाओं में ही तैनात रहते थे। ऐसे में आम ग्रामीण जन को जो मेले का खास उत्साह से भाग लेने आता है उन्हें बेवजह परेशानियों को सामना करना पड़ता था। कई बार तो पुलिस को वीआईपी मूवमेंट ठीक से कराने के लिए बल प्रयोग भी करना पड़ गया था।
जानकारी के अनुसार इस बार पुष्कर मेले में सेलिब्रिटी नाइट द्वादशी तिथि या त्रयोदशी को हो सकती है। चतुर्दशी की रात भीड़ की वजह से अव्यवस्था होती थी।
बैठक में परिषद के पूर्व अध्यक्ष कमल पाठक, सामाजिक कार्यकर्ता अरुण पराशर, भुवनेश पाठक, अरुण वैष्णव, शिव स्वरूप महर्षि, लक्ष्मी पाराशर, पूर्व मंडल अध्यक्ष पुष्कर नारायण भाटी, कैलाश नाथ दाधीच, रोहन बाकोलिया, धीरज जादम, मानक रावत, पूर्व पपार्षद कमल रामावत सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे। अजमेर जिला कलेक्टर लोक बंधु, एसपी वंदिता राणा, सहित सहित मेले से संबंधित विभागों के अधिकारी जनप्रतिनिधि ने भी बैठक में विभागीय कार्य प्रगति की समीक्षा की।
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष
