
जम्मू, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । युवा सेवाएं एवं खेल विभाग द्वारा आयोजित अंतर-जिला यूटी स्तर सभी आयु वर्ग (एएजी) लड़कियों की तैराकी चैंपियनशिप 2025 का आयोजन इंटरनेशनल दिल्ली पब्लिक स्कूल (आईडीपीएस) जम्मू में किया गया। इस प्रतियोगिता में जम्मू, बडगाम, सांबा, कठुआ और श्रीनगर सहित विभिन्न जिलों से लगभग 50 प्रतिभाशाली तैराकों ने हिस्सा लिया। चैंपियनशिप में अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 वर्ग की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। आईडीपीएस जम्मू के प्रबंध निदेशक सुमिंदर सिंह और प्रिंसिपल रणदीप वज़ीर ने चैंपियनशिप का औपचारिक उद्घाटन करते हुए संस्था की युवा खेल पहलों के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराया।
यह चैंपियनशिप युवा खिलाड़ियों के लिए न केवल अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच बनी बल्कि खेलों के माध्यम से एकजुटता और सकारात्मक प्रतिस्पर्धा की भावना को भी मजबूत करने वाली साबित हुई। आयोजकों ने इस प्रतियोगिता को भविष्य में और व्यापक स्तर पर आयोजित करने का संकल्प भी व्यक्त किया।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
