जम्मू, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जम्मू पुलिस ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में रेकन ग्रुप बिश्नाह, साइक्लिंग ग्रुप बिश्नाह, बिश्नाह के मीडिया जगत और बिश्नाह के अन्य गणमान्य नागरिकों के सहयोग से सिविक एक्शन प्रोग्राम के अंतर्गत बिश्नाह में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया।
पुलिस स्टेशन बिश्नाह से शुरू हुई यह दौड़ जिसमें प्रतिभागी बिश्नाह कस्बे की प्रमुख सड़कों (2 किलोमीटर तक) से गुजरते हुए अंततः पुलिस स्टेशन बिश्नाह में समाप्त हुई। एकता दौड़ के बाद एक संक्षिप्त मनोरंजन सत्र का आयोजन किया गया।
बिश्नाह में एकता दौड़ में लगभग 500 से अधिक युवाओं, छात्रों और नागरिक समाज के सदस्यों जिनमें क्षेत्र के व्यापारिक समुदाय, मीडिया जगत और समाज के अन्य वर्ग शामिल थे ने भारी उत्साह के साथ भाग लिया।
इस कार्यक्रम को पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जम्मू ने एसडीपीओ आर.एस.पुरा, थाना प्रभारी बिश्नाह और बिश्नाह के प्रमुख नागरिक समाज और मीडिया जगत के सदस्यों की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौड़ का उद्देश्य भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए एकता, अनुशासन और राष्ट्रीय एकता का संदेश फैलाना था।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जम्मू ने प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना की और सरदार वल्लभ भाई पटेल की विरासत के अनुरूप एकता, अखंडता और देशभक्ति को बढ़ावा देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
—————
(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता
