Jammu & Kashmir

जिला पुलिस रियासी ने कटरा में क्रिकेट टूर्नामेंट का किया आयोजन

रियासी, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पुलिस-जनता संबंधों को मज़बूत करने और युवाओं में खेल भावना को बढ़ावा देने के अपने प्रयासों को जारी रखते हुए जिला पुलिस रियासी ने श्री माता वैष्णो देवी स्पोर्ट्स स्टेडियम, कटरा में नागरिक कार्रवाई कार्यक्रम के तहत एक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया।

इस टूर्नामेंट का उद्घाटन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रियासी परमवीर सिंह जेकेपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटरा विपन चंद्रन-जेकेपीएस, उप पुलिस अधीक्षक कटरा डॉ. भीष्म दुबे-जेकेपीएस और थाना प्रभारी कटरा इंस्पेक्टर ख्यातिमान खजूरिया ने गणमान्य नागरिकों, गणमान्य व्यक्तियों और बड़ी संख्या में दर्शकों की उपस्थिति में किया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के गायन से हुई जिसने पूरे माहौल को देशभक्ति के जोश से भर दिया।

इस टूर्नामेंट में तहसील कटरा की कुल आठ टीमें भाग ले रही हैं। उद्घाटन मैच बाबा अगर जित्तो क्रिकेट क्लब और नित्यानंद पंथल क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया जो दो प्रतिभाशाली स्थानीय टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला साबित हुआ।

पहले बल्लेबाजी करते हुए बाबा जित्तो क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए। विशाल (35), विकास (20), जगजीत (16) और शगुन (16) ने बल्ले से अहम योगदान दिया। नित्यानंद पंथल क्रिकेट क्लब के लिए अजीत ने 33 रन देकर 3 विकेट लिए, शुभम ने 24 रन देकर 2 विकेट, अनूप सिंह ने 18 रन देकर 1 विकेट और अनुबंध सिंह ने 24 रन देकर 2 विकेट लिए।

जवाब में नित्यानंद पंथल क्रिकेट क्लब 17.3 ओवरों में केवल 79 रन पर आउट हो गया। अजीत ने सर्वाधिक 24 रन बनाए, जबकि सनी ने 12 रन का योगदान दिया। बाकी बल्लेबाजी क्रम अनुशासित गेंदबाजी आक्रमण का सामना करने में विफल रहा। बाबा जित्तो क्रिकेट क्लब के लिए मोहित शर्मा ने शानदार गेंदबाजी की और अपने 4 ओवरों में मात्र 14 रन देकर 3 विकेट लिए जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार मिला।

बाबा जित्तो क्रिकेट क्लब ने यह मैच 46 रनों से जीतकर टूर्नामेंट के अगले दौर में प्रवेश किया। दइस कार्यक्रम में स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष संतोष डोगरा, सरपंच श्रीमती दीक्षा देवी, सरपंच रवि, पार्षद रवि नाग और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। दुर्गा पब्लिक शिक्षा निकेतन के छात्रों ने भी रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं जिससे इस अवसर में उत्साह और रौनक बढ़ गई।

इस अवसर पर रियासी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमवीर सिंह (जेकेपीएस) ने कटरा के विश्वस्तरीय भारतीय पैरा-तीरंदाज राकेश कुमार से भी मुलाकात की जिन्होंने विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मंचों पर देश का नाम रोशन किया है। रियासी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों और क्षेत्र के युवाओं को प्रेरित करने के लिए उन्हें एक स्मृति चिन्ह भेंट किया।

इस अवसर पर बोलते हुए एसएसपी रियासी ने ज़ोर देकर कहा कि सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत इस तरह की पहल का उद्देश्य युवा ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में मोड़ना, खेल भावना और अनुशासन को बढ़ावा देना और पुलिस व समुदाय के बीच के बंधन को मज़बूत करना है।

—————

(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता

Most Popular

To Top