जम्मू, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) स्वास्थ्य प्रकोष्ठ के सह-संयोजक डॉ. वरिंदर शर्मा ने जम्मू में डेंगू और चिकनगुनिया के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने बताया कि केवल पिछले महीने तक जम्मू नगर निगम (जेएमसी) क्षेत्र से ही लगभग 350 मामले सामने आ चुके हैं और मौसम के चलते आने वाले दिनों में यह संख्या और बढ़ सकती है।
डॉ. शर्मा ने जेएमसी, स्वास्थ्य विभाग, एंटी-मलेरिया विंग और अन्य एजेंसियों से जमीनी स्तर पर तत्काल कदम उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य अधिकारी और स्वच्छता निरीक्षक प्रत्येक वार्ड का दौरा कर नालों की सफाई, जलभराव की समाप्ति और नियमित फॉगिंग व स्प्रे अभियान सुनिश्चित करें। उन्होंने चेतावनी दी कि रुका हुआ पानी डेंगू का मुख्य कारण है और इसे हर तीन-चार दिन में साफ किया जाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि बीमारी पर नियंत्रण के लिए घर-घर जागरूकता अभियान चलाना बेहद जरूरी है ताकि लोग न केवल बचाव के उपाय जान सकें बल्कि स्वच्छ वातावरण बनाए रखने की जिम्मेदारी भी समझें। त्योहारों के मौसम का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार को इस मुद्दे को हल्के में नहीं लेना चाहिए और प्रयासों का असर जमीन पर दिखना चाहिए।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
