HimachalPradesh

सुंदरनगर नगर परिषद की मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का कार्यक्रम घोषित, दावे-आपत्तियां17 अक्तूबर तक,

एसडीएम अमर नेगी।

मंडी, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी-सह-उपमण्डल अधिकारी (ना.) सुंदरनगर अमर नेगी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश राज्य चुनाव आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार नगर परिषद सुंदरनगर के वार्डों की मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का विस्तृत कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि प्रारूपिक मतदाता सूचियों का प्रकाशन 6 अक्तूबर 2025 को किया जाएगा। इसके पश्चात पात्र नागरिक अपने वार्ड की सूची में नाम, पता या अन्य विवरण की जांच कर सकेंगे तथा आवश्यक संशोधन हेतु दावा या आपत्ति प्रस्तुत कर सकेंगे। दावे और आपत्तियां 8 अक्तूबर से 17 अक्तूबर 2025 तक पुनरीक्षण प्राधिकारी एवं तहसीलदार सुंदरनगर के समक्ष दाखिल की जा सकेंगी। पुनरीक्षण प्राधिकारी द्वारा इन दावों और आपत्तियों का निस्तारण दाखिल किए जाने की तिथि से दस दिन के भीतर किया जाएगा, अर्थात यह प्रक्रिया 27 अक्तूबर 2025 तक पूर्ण कर ली जाएगी।

पुनरीक्षण प्राधिकारी के आदेशों के विरुद्ध अपीलें सात दिन के भीतर दाखिल की जा सकेंगी, यानी 3 नवंबर 2025 तक। अपीलीय प्राधिकारी द्वारा इन अपीलों का निस्तारण अपील दाखिल होने की तिथि से सात दिन के भीतर किया जाएगा, जो 10 नवंबर 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके उपरांत अंतिम रूप से संशोधित मतदाता सूचियां 13 नवम्बर 2025 तक प्रकाशित कर दी जाएंगी। अमर नेगी ने बताया कि सभी पात्र नागरिक नगर परिषद, तहसील तथा उपमंडल अधिकारी (ना०) कार्यालय सुंदरनगर में प्रदर्शित प्रारूपिक सूचियों का निरीक्षण करें और यदि किसी प्रकार की त्रुटि या नाम छूट गया हो तो निर्धारित अवधि के भीतर दावे या आपत्तियां प्रस्तुत करें। दावे और आपत्तियाँ व्यक्तिगत रूप से, पंजीकृत डाक द्वारा या लिखित रूप से अधिकृत प्रतिनिधि के माध्यम से दाखिल की जा सकती हैं।

उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि समय-सारणी का पालन करते हुए अपने नाम मतदाता सूची में सुनिश्चित करें, ताकि आगामी चुनावों में मतदान का अधिकार सुचारू रूप से प्रयोग किया जा सके।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top