
धौलपुर, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने रविवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिले के पुलिस अधिकारियों की क्राइम मीटिंग ली। मीटिंग में लंबित प्रकरणों एवं पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे अभियानों की समीक्षा की गई। इसके साथ ही नये कानूनों के बेहतर क्रियान्वयन तथा आगामी त्योहारों पर कानून व्यवस्था बनाए रखने सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने जिले की कानून व्यवस्था की स्थिति एवं पुलिस मुख्यालय, रेंज व जिला स्तर से चलायें जा रहे विशेष अभियानों की समीक्षा की। आगामी त्योहारों करवा चौथ, दीपावली एवं गोवर्धन पूजा आदि को शांत पूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सभी पुलिस अधिकारियों को आगामी त्याेहारों के मद्देनजर अपने अपने इलाकों में प्रभावी गश्त व नाकाबंदी कर अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों की धरपकड़ करने के भी निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने ई साक्ष्य, ई सम्मन, ई एफआईआर, अपराधियों के फिंगर प्रिंट लेने, प्रकरणो में चालान एफ आर की स्थिति, केस आफिसर स्कीम में चयनित केसों की थाना वाइज समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही पेंडिंग प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण, अपराध पर नियंत्रण, सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी कराने के निर्देश दिए। जिले में महिला अत्याचार व कमजोर वर्ग के खिलाफ अपराधों में कमी लाने एवं नये कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन की दिशा में और अधिक बेहतर प्रयास करने पर जोर दिया गया है। इस दौरान वृताधिकारी वृत्त धौलपुर मुनेश मीणा, वृताधिकारी वृत्त मनियां राजेश शर्मा, वृताधिकारी वृत्त सैंपऊ अनूप सिंह, वृताधिकारी वृत्त बाड़ी महेन्द्र कुमार व वृताधिकारी वृत्त सरमथुरा नरेन्द्र मीणा सहित ज़िले के सभी थानों के थानाधिकारी गण उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रदीप
