
अजमेर,4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । अजमेर में जारी दस दिवसीय गांधी महोत्सव के अंतर्गत सेंट स्टीवंस स्कूल तथा न्यू पैटर्न पब्लिक स्कूल में युवा परिसंवाद आयोजित किए गए।।
सेंट स्टीवंस स्कूल में महात्मा गांधी के व्यक्तित्व के पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए साहित्यकार डॉ अनंत भटनागर ने कहा कि गांधी की नैतिक शक्ति इतनी प्रबल थी कि उनसे शक्तिशाली ब्रिटिश राज्य भी घबराता था। वे केवल एक राजनीतिक विचारक ही नहीं सामाजिक सुधारक भी थे।उन्होंने सबसे पहले महिला स्वतंत्रता,दलित मुक्ति,छुआछूत,भेदभाव के विरोध में अपनी आवाज उठाई। एक सच्चे हिंदू के रूप में उन्होंने हर प्राणी मात्र के प्रति सद्भावना का संदेश दिया। डॉ भटनागर ने कहा कि वे एक दृढ़ निश्चयी व्यक्तित्व थे और जो ठान लेते थे उसे पूर्ण करके ही संतुष्ट होते थे।
लोहखान स्थित न्यू पैटर्न पब्लिक स्कूल में आयोजित परिसंवाद में डॉ सुरेश अग्रवाल ने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे गांधी से संबंधित साहित्य को अधिक से अधिक पढ़ेंगे तो अपने व्यक्तित्व में नया परिवर्तन अनुभव करेंगे।
डॉ सुरेश अग्रवाल ने कहा कि महात्मा गांधी की विशेषता थी कि उनकी कथनी और करनी में एकता थी। उनका व्यक्तित्व पारदर्शी थी और उसमें कोई दुराव छिपाव नहीं था। डॉ अग्रवाल ने कहा कि गांधी का सत्य के प्रति अटूट आग्रह था क्योंकि वे जानते थे कि सत्य बोलने वाला विपरीत परिस्थिति में भी पराजित नहीं होता है। परिसंवाद कार्यक्रम में राधावल्लभ शर्मा ,सियाराम तलेपा, जे पी भाटी भी उपस्थित रहे। रविवार को युवा परिसंवाद बधिर विद्यालय में आयोजित किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष
