Madhya Pradesh

मंदसौर : बासमती चावल की फर्जी बिल्टी पर ले जाई जा रही एक करोड की अवैध शराब

बासमती चावल की फर्जी बिल्टी पर ले जाई जा रही 01 करोड की अवैध अंग्रेजी शराब पुलिस ने पकडी

मंदसौर, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्‍य प्रदेश के मंदसौर जिले के थाना नाहरगढ पुलिस द्वारा एक आरोपी के कब्जे वाले ट्रक कंटेनर में से एक करोड से अधिक की 640 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्‍त की गई।

इस संबंध में थाना प्रभारी नाहरगढ वरूण तिवारी ने बताया कि शनिवार को थाना नाहरगढ पर पदस्थ सउनि रशीद पठान द्वारा मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए बसई-डिगांव रोड , झलारा फंटा के यहा नाकाबंदी करने पर बसई तरफ से डिगांव तरफ जाने वाले रोड पर मुखबिर सूचना मुताबिक एक ट्रक कन्टेनर को रोका जिसमें ड्रायवर से नाम पता पूछते उसने अपना नाम भुपतलाल पिता हेमाराम मेघवाल (30) निवासी भाटाला थाना सिणधरी जिला बालोतरा, राजस्थान का होना बताया बाद कंटेनर की तलाशी लेते कंटेनर में 640 अंग्रेजी शराब की पेटियां भरी होना पाई गई । शराब के संबंध मे पूछताछ करते कोई वैध दस्तावेज नही होने से आरोपित का कृत्य 34(2) आबकारी एक्ट का पाया गया । कंटेनर में से 640 पेटी अंग्रेजी शराब किमती 1 करोड 10 लाख रुपये जब्त की गई।

अल्प्राजोलम व डोड़ाचुरा की तस्करी करते एक गिरफ्तार

थाना प्रभारी निरी. शिवांशु मालवीय के नेतृत्व में पिपलियामंडी पुलिस टीम द्वारा पिपलियामंडी – मुन्देड़ी रोड़ ईच्छा पुर्ण बालाजी मंदिर के सामने मुन्देड़ी पर संदिग्ध वाहन चेकिंग करने के दौरान एक लाल रंग की टीवीएस स्पोर्ट मोटर सायकल के चालक जाहिद पुत्र रशीद खान उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम बाबुखेडा थाना पिपलियामण्डी जिला मंदसौर (म.प्र.) के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 77 ग्राम अल्प्राजोलम एवं 6.130 किलोग्राम डोड़ाचूरा व एक एन्ड्रायड मोबाइल जब्‍त कर आरोपी जाहिद खान को गिरफ्तार किया गया। आरोपित जाहिद ने पूछताछ पर उक्त मादक पदार्थ प्रहलाद पुत्र मोडसिंह राजपूत निवासी ग्राम आक्या पालरा से लाना बताया । मामले में थाना पिपलियामंडी पर आरोपीयों के विरुद्ध अपराध क्र 301/2025 धारा 8/15,22,29 ठऊढर अू३ के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया । आरोपित से पुछताछ की जा रही है ।

—————

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया

Most Popular

To Top