Madhya Pradesh

राजगढ़ःभाजपा जिलाध्यक्ष ने सीएम को लिखा पत्र, किसानों को मुआवजा देने की मांग

सीएम को लिखा पत्र, किसानों को मुआवजा देने की मांग

राजगढ़, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ज्ञानसिंह गुर्जर ने शनिवार को मुख्यमंत्री डाॅ.मोहन यादव को एक पत्र लिखा है, जिसमें प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा और बीमा राशि स्वीकृत करने की मांग की गई है।

जिलाध्यक्ष गुर्जर ने पत्र में लिखा है कि प्राकृतिक आपदा के कारण किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है। जिले के कई गांवों में फसलों की पैदावार कम हुई है, जिससे किसानों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि असमय वर्षा और पीला मोजेक रोग ने सोयाबीन की फसल को बुरी तरह प्रभावित किया है, जिससे उत्पादन में कमी आई है साथ ही किसानों की आय पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। जिलाध्यक्ष ने सीएम से आग्रह किया है कि प्रभावित किसानों की स्थिति को देखते हुए उनकी फसलों का तत्काल सर्वे कराया जाए साथ ही वास्तविक नुकसान के आधार पर किसानों को उचित मुआवजा और बीमा राशि का भुगतान करने की मांग की है।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top